रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए देश भर में लगभग 6000 स्पेशल ट्रेन चलाई है। इसके बाद भी सीटे नहीं मिल रही है। दलाल सक्रिय है। भोपाल सहित सभी प्रमुख शहरों के स्टेशन पर क्षमता से अधिक भीड़ है। पांच नवंबर तक यह स्थिति बनी रहेगी।
By vikas verma
Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 11:15:05 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 03:24:58 PM (IST)
HighLights
- दीपावली और छठ पर कुछ ट्रेनों में नो रूम, ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग
- दिल्ली और गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग पांच नवंबर तक
- रेलवे ने देशभर में करीब 6000 स्पेशल ट्रेनें लोगों के लिए चलाई है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। दीपावली और उसके बाद छठ के त्योहार पर कंफर्म रेल टिकट की मारामारी के चलते यात्रियों को घर जाना मुश्किल हो रहा है। सामान्य दिनों में लंबी दूरी के लिए चलने वाली नियमित ट्रेनों में नवंबर के अंत तक सीट उपलब्ध नहीं है। रेलवे ने देशभर में करीब 6000 स्पेशल ट्रेनें लोगों के लिए कुछ सहारा जरूर बनी है, लेकिन उनके बारे में जानकारी के अभाव में समस्या का समाधान नहीं दिखता। दिल्ली, मुंबई, छत्तीसगढ़ और बिहार-उत्तर प्रदेश में आने व जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नवंबर के दूसरे सप्ताह तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रही।
भोपाल से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयन श्रेणी में वेटिंग पांच नवंबर तक
ट्रेन – 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस – रिग्रेट
ट्रेन – 09145 मुंबई सेंट्रल बरौनी स्पेशल – रिग्रेट
ट्रेन – 09043 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल – 195 वेटिंग
ट्रेन – 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस – 40 वेटिंग
ट्रेन – 20103 एलटीटी गोरखपुर सुरपफास्ट एक्सप्रेस – 38 वेटिंग
भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग पांच नवंबर तक
ट्रेन – 22221 राजधानी एक्सप्रेस – 35 वेटिंग
ट्रेन – 12155 भोपाल एक्सप्रेस – 72 वेटिंग
ट्रेन – 12715 सचखंड एक्सप्रेस – रिग्रेट
ट्रेन – 12919 मालवा एक्सप्रेस – रिग्रेट
ट्रेन – 12625 केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 50 वेटिंग
भोपाल से रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग पांच नवंबर तक\
ट्रेन – 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस – 85 वेटिंग
ट्रेन – 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस – 50 वेटिंग
ट्रेन – 12410 गोडवाना एक्सप्रेस – 20 वेटिंग
ट्रेन – 12808 समता एक्सप्रेस – 30 वेटिंग
ट्रेन – 20917 पुरी हमसफर – 30 वेटिंग
भोपाल से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग पांच नवंबर तक
ट्रेन – 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस – 90 वेटिंग
ट्रेन – 12618 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस – रिग्रेट
ट्रेन – 12138 पंजाब मेल – 45 वेटिंग
ट्रेन – 11072 कामायनी एक्सप्रेस – 60 वेटिंग
ट्रेन – 12533 पुष्पक एक्सप्रेस – 30 वेटिंग
सागर स्टेशन में अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को मिला ठहराव
भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन 09493-09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को सागर स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
तीन नवंबर से ट्रेन 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन – प्रस्थान सुबह 7:35 से 07:40 बजे रहेगा।इसी प्रकार पांच नवंबर से ट्रेन 09494 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन – प्रस्थान दोपहर 1:45 से 1:50 बजे रहेगा।
Source link
#Diwali #Chhath #Special #Trains #सपशल #टरन #चलन #क #बद #भ #नह #मल #रह #सट #लगतर #बढ #रह #वटग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-diwali-chhath-special-trains-seats-are-not-available-even-after-running-special-trains-waiting-is-continuously-increasing-8357284