0

धनतेरस पर सागर के बाजार में रौनक: पीसीटी ग्राउंड में लगा पटाखा बाजार, सराफा और कटरा बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ – Sagar News

पटाखा बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे ग्राहक।

सागर में दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत आज (मंगलवार) धनतेरस के साथ हो गई है। बाजार दुल्हन की तरह सजे हैं। सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल समेत रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। दोपहर से बाजार में ग्राहकों की भीड़ उम

.

पीटीसी ग्राउंड में पटाखों की 64 दुकानें लगी हैं। बच्चे मशाल पटाखा, लालीपॉप और बड़े रॉकेट, आसमानी आतिशबाजी खरीद रहे हैं। पटाखा दुकान संचालक राहुल पडेले ने बताया कि इस बार पटाखों में कई वैरायटी आई हैं। कीमत में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

पीटीसी ग्राउंड में लगा पटाखा बाजार।

सराफा बाजार में भीड़, कटरा में दीप खरीदी धनतेरस पर सागर के मुख्य कटरा बाजार और सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदी कर रहे हैं। कटरा बाजार में दीपों की खरीदी की जा रही है। शाम के समय बाजार में भीड़ और बढ़ सकती है। भीड़ को देखते हुए बाजार में तीन और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल बाजार में गश्त कर रहा है।

सराफा बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे लोग।

सराफा बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे लोग।

#धनतरस #पर #सगर #क #बजर #म #रनक #पसट #गरउड #म #लग #पटख #बजर #सरफ #और #कटर #बजर #म #भ #गरहक #क #भड़ #Sagar #News
#धनतरस #पर #सगर #क #बजर #म #रनक #पसट #गरउड #म #लग #पटख #बजर #सरफ #और #कटर #बजर #म #भ #गरहक #क #भड़ #Sagar #News

Source link