0

इंदौर में 59वीं टाइगर लीग बैडमिंटन स्पर्धा: मन बड़जात्या, तीर्थ गोयल, अयांश मिश्रा और अशांक मिश्रा ने अपने लीग मैच जीते, दिव्यांशी और नयेशा फाइनल में – Indore News

सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 59वीं टाइगर लीग बैडमिंटन स्पर्धा में 13वर्ष बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला दिव्यांशी सिरोही और नयेशा पुरोहित के बीच होगा। मन बड़जात्या, तीर्थ गोयल, अयांश मिश्रा और अशांक मिश्रा ने बालक वर्ग में अपने लीग मैच जीते।

.

टाइगर लीग बैडमिंटन के मैच

नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हॉल में हो रही स्पर्धा में दिव्यांशी सिरोही ने आराध्या सिंह परमार को 15-2,15-6 से और नयेशा पुरोहित ने रित्वी दवे को 15-0,15-3 से हराया। 13वर्ष बालक वर्ग में मन बडजात्या ने तीर्थ गोयल को 15-12,15-10 से और अशंक मिश्रा ने अदवैत सिंह चौहान को 15-12,15-7 से पराजित किया।

दिव्यांशी सिरोही

दिव्यांशी सिरोही

9 वर्ष (कोंपल) आयु वर्ग में अयांश मिश्रा ने आराध्या सिंह परमार को 15-1,15-6 से हराया। अन्य लीग मैचों में तीर्थ गोयल ने रित्वी दवे को 15-1,15-1से,अदवैत सिंह चौहान ने दिव्यांशी सिरोही को15-1,15-2 से और अयांश मिश्रा ने रित्वी दवे को 15-8, 15-9 से पराजित किया। मुकाबले लीग आधार पर हो रहे हैं।

मन बड़जात्या

मन बड़जात्या

#इदर #म #59व #टइगर #लग #बडमटन #सपरध #मन #बडजतय #तरथ #गयल #अयश #मशर #और #अशक #मशर #न #अपन #लग #मच #जतदवयश #और #नयश #फइनल #म #Indore #News
#इदर #म #59व #टइगर #लग #बडमटन #सपरध #मन #बडजतय #तरथ #गयल #अयश #मशर #और #अशक #मशर #न #अपन #लग #मच #जतदवयश #और #नयश #फइनल #म #Indore #News

Source link