बालाघाट जिले की लांजी पुलिस ने चोरी के दो मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम पीयूष सोनवाने, इरशाद शेख, अमरकंठ उर्फ भुरू रणदिवे, देवानंद उर्फ देवा दशरिया और विक्की मानकर हैं। इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात, वाहन सहित 6 लाख रुपए का सा
.
लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के मुताबिक, आरोपियों ने कबूला है कि इन्होंने 5 अक्टूबर को थानेगांव में घोंगडे शिक्षक दंपती के यहां और 25 अक्टूबर को पौनी में मूलचंद तांडेकर के सूने मकान में चोरी की।
आरोपी रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी पीयूष सोनवाने लांजी क्षेत्र के ऐसे कामकाजी लोगों की जानकारी इकट्ठा करता था, जो दिन में घर बंद कर काम पर चले जाते थे। इसके बाद ये साथियों को बालाघाट से बुलाकर वारदात करता था।
पुलिस ने आरोपियों से 6 लाख के जेवर बरामद किए हैं।
#चर #क #ममल #म #आरप #गरफतर #घर #म #तल #लगकर #कम #पर #जन #वल #क #करत #थ #टरगट #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#चर #क #ममल #म #आरप #गरफतर #घर #म #तल #लगकर #कम #पर #जन #वल #क #करत #थ #टरगट #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link