मृतक सुखविंदर सिंह का फाइल फोटो
गुरदासपुर के गांव अहमदाबाद निवासी 39 वर्षीय सुखविंदर सिंह की शारजाह में की मौत हो गई। सुखविंदर सिंह 14 महीने पहले अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए शारजाह गया था, जिसकी वहां अचानक मौत हो गई। परिवार वाले बेहद मुश्किल में हैं और प्रशासन से गुहा
.
मृतक सुखविंदर सिंह की पत्नी और परिवार वालों ने बताया कि सुबह उन्हें फोन आया था कि सुखविंदर सिंह को खून की उल्टी हुई है और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
विलाप करती परिवार की महिलाएं
सुखविंदर सिंह के परिवार में दो छोटे बच्चे, पत्नी और विधवा मां हैं। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह बहुत मेहनती युवक था और रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश गया था। जिसकी आज अचानक मृत्यु हो गई।
उन्होंने पंजाब वह केंद्र सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द सुखविंदर सिंह का शव विदेश से भारत लाया जाए, ताकि परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार कर सकें। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
Source link
#गरदसपर #क #वयकत #क #शरजह #म #मत #महन #पहल #गय #थ #वदश #अचनक #बगड़ #तबयत #शव #भरत #लन #क #गहर #Gurdaspur #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/gurdaspur/news/gurdaspur-man-dies-sharjah-133845355.html