0

धनतेरस पर शहर में करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ: दिन भर लोगों की चहल-पहल रही, बर्तन और आभूषण की दुकानों पर भीड़ – Dewas News

देवास में धनतेरस के दिन बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में खरीदारी को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह नजर आया। धनतेरस पर वस्त्र, आभूषण, इलेक्ट्रानिक, आटोमोबाईल खासकर बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही।

.

दिवाली को लेकर पूरा शहर जगमगा उठा है। शहर में जगह-जगह आकर्षक लाइट लगाए गए है। वहीं, शाम के समय शुभ मुहूर्त में लोगों ने भगवान धनवंतरि और गाय माता की पूजा की। साथ ही भगवान धनवंतरि को कई प्रकार के भोग लगाए गए।

बर्तनों की खूब हुई बिक्री

धनतेरस पर बाजार में बर्तनों की जमकर बिक्री हुई। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदी करने आए लोगों ने छोटे से लगाकर बड़े बर्तनों को शुभ मुहूर्त में खरीदा। व्यापारी संजय महाजन ने बताया कि देवास शहर में बर्तन बाजार में धनतेरस के दिन अच्छा कारोबार हुआ। कारोबार का अनुमानित आंकड़ा करीब 1 करोड़ रूपए के आसपास पहुंच गया। आगामी दिनों में दीपावली तक और अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

आभूषण दूकानों पर रही भीड़

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सुबह से सराफा बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा दीपावली पुजन के लिए लोगों ने सिक्कों की भी बड़ी संख्या में खरीदी की। सराफा व्यापारियों के अनुसार धनतेरस पर सराफा बाजार में अच्छा कारोबार हुआ। वहीं, धनतेरस पर वाहन शोरूम से वाहनों की खूब ब्रिकी हुई। इसके साथ ही लोगों ने नए मोबाइल खरीदने में भी काफी रुचि दिखाई।

#धनतरस #पर #शहर #म #करड #रपए #क #करबर #हआ #दन #भर #लग #क #चहलपहल #रह #बरतन #और #आभषण #क #दकन #पर #भड #Dewas #News
#धनतरस #पर #शहर #म #करड #रपए #क #करबर #हआ #दन #भर #लग #क #चहलपहल #रह #बरतन #और #आभषण #क #दकन #पर #भड #Dewas #News

Source link