नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बदौआ गांव से तीन दिन पहले गायब हुई बजरंग बली की मूर्ति मंगलवार को तालाब में मिल गई। मामले में थाने में रिपोर्ट भी कराई गई थी। पुलिस मूर्ति चुराने वालों की खोजबीन कर रही थी।
.
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था, तभी तालाब में लोगों को मूर्ति दिखाई दी। उसे बाहर निकालकर मंदिर में दोबारा स्थापना कराई गई।
कुंज बिहारी तिवारी के मुताबिक, क्षेत्र में कई ईसाई मिशनरी काम कर रही हैं, जिनकी वजह से हमारे देवी-देवताओं के साथ इस प्रकार का कुठाराघात किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मूर्ति मिलने के बाद लोगों ने प्रसाद का वितरण कराया।
मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति की दोबारा स्थापना कराई गई।
एसपी भी पहुंची घटनास्थल
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदौआ गांव का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
Source link
#दन #स #लपत #हनमनज #क #मरत #तलब #म #मल #गववल #न #मदर #म #दबर #सथपन #करई #सदरकड #क #पठ #कय #Mauganj #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mauganj/news/hanuman-jis-idol-missing-for-3-days-found-in-a-pond-133883761.html