0

नर्मदापुरम में सड़क हादसा, किशोर की मौत: बाइक को टक्कर मारने वाले को खोजने CCTV फुटेज खंगाल रही पुलि​स – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम शहर के आईटीआई रोड पर राज हॉस्पिटल के सामने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई। कि​शोर का एक्सीडेंट किस वाहन से हुआ इसका पता लगाने में देहात थाना पुलिस जुटी है।

.

पुलिस के मुताबिक अभिषेक पिता अजीत सिंह ठाकुर ​निवासी बजरिया नर्मदापुरम, सुबह करीब 8 बजे बाइक से मीनाक्षी चौक से हरियाली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया।

घटना के बाद लहूलुहान हालत में घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। एएसआई लक्ष्मण अमोले ने बताया किस वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है, इसकी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Source link
#नरमदपरम #म #सड़क #हदस #कशर #क #मत #बइक #क #टककर #मरन #वल #क #खजन #CCTV #फटज #खगल #रह #पलस #narmadapuram #hoshangabad #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/narmadapuram/news/teen-dies-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-in-narmadapuram-133883267.html