हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बालागांव में 90 वर्षीय वृद्धा आग में बुरी तरह झुलस गई। जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। परिजन ने वृद्धा के बेटे पर शराब के नशे में आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं।
.
पुलिस से मिली जानकारी के आग में झुलसी वृद्धा को दिखाई और सुनाई नहीं देता हैं। बालागांव के नीम चौक के पास रहने वाली आनंदीबाई पति मूलचंद मंगलवार को घर में केरोसिन की आग से बुरी तरह झुलस गई। जिसके बाद परिजनों उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। जहां बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत को ध्यान में रखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया।
परिजन ने बेटे पर आरोप लगाया
वृद्धा नाती गणेश ने कहा कि मामा लक्ष्मीनारायण ने शराब के नशे में नानी को आग लगाया। जिसके बाद से बुजुर्ग महिला का 60 वर्षीय बेटा लक्ष्मीनारायण गायब है। फिलाल थाने में कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर बुजुर्ग महिला के बेटे की तलाश में जुट गई है।
एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।
#वरषय #बजरग #महल #आग #म #झलस #भपल #रफर #नत #न #कह #मम #न #शरब #क #नश #म #लगई #आग #Harda #News
#वरषय #बजरग #महल #आग #म #झलस #भपल #रफर #नत #न #कह #मम #न #शरब #क #नश #म #लगई #आग #Harda #News
Source link