US Presidential Election: अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। दोनों ही पार्टियों के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इस बीच प्री-इलेक्शन में भी जमकर वोटिंग हो रही है। लेकिन, कई राज्यों में बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटनाओं के बाद संदेह की स्थिति बन गई है। अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड क्षेत्र और वाशिंगटन के वैंकूवर शहर में बैलेट ड्रॉप बॉक्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल प्री-इलेक्शन के लिए किया गया था, जो वोटों से भरे हुए थे। आग लगने की वजह से बॉक्स नष्ट हो गए हैं। घटना की गंभीरता को देखते जांच शुरू कर दी गई।
मौके पर पहुंची टीम
संघीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता स्टीव बर्नड ने कहा कि संघीय अधिकारी राज्य और स्थानीय पुलिस की मदद से इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वाशिंगटन के पोलिंग बूथ पर कई बैलेट बॉक्स से धुंआ निकलता देखा जा सकता है। वैंकूवर पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें सोमवार को बैलेट बॉक्स में आग लगने की खबर मिली थी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पोर्टलैंड पुलिस विभाग की असिस्टेंट चीफ अमांडा मैकमिलन ने कहा कि बैलेट बॉक्स में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग जानबूझकर लगाई गई या फिर हादसा था, इसकी जांच की जा रही है।
US Drop Boxes Fire
‘लोकतंत्र पर सीधा हमला’
इस तरह की जानकारी भी सामने आ रही है कि वाशिंगटन और ओरेगन में जिन बैलेट बॉक्स में आग लगी उनके बाहर एक संदिग्ध डिवाइस लगी थी। वाशिंगटन की क्लार्क काउंटी के ऑडिटर ग्रेग किमसे ने कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। बॉक्स में फायर सप्रेशन सिस्टम लगा था लेकिन वैंकूवर के जिन बैलेट बॉक्स में आग लगी, उसका सप्रेशन सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। इस वजह से हजारों वोट नष्ट हो गए।
US Drop Boxes Fire
अमेरिकी प्रशासन ने वोटर्स से किया आग्रह
पोर्टलैंड के एक अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन और पोर्टलैंड की घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। अमेरिकी प्रशासन ने वोटर्स से आग्रह किया है कि वो अपने बैलेट स्टेटस को ऑनलाइन चेक करें और अगर प्री-पोल में वोटिंग के बावजूद उनका वोट रजिस्टर नहीं हुआ है तो वो दोबारा वोटिंग के लिए आवेदन दें।
यह भी पढ़ें:
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल ने फिर बरपाया कहर, किया घातक हमला; 34 लोगों की हुई मौत
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 2 सबसे बड़े शहरों पर किया हमला, कई लोगों की हुई मौत
Latest World News
Source link
#अमरक #म #चनव #स #पहल #कई #बलट #बकस #म #लग #आग #FBI #न #शर #क #जच #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-presidential-election-fires-set-in-drop-boxes-destroy-hundreds-of-ballots-know-details-2024-10-29-1086938