जिले में दीपावली के तीन दिन पहले प्रशासनिक सर्जरी की गई है। इसमें एसडीएम से लेकर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को इधर-उधर किया हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर शिवानी तरेटिया को अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर से नागदा व डिप
.
डिप्टी कलेक्टर सत्यनारायण सोनी को नागदा से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया गया है। आदेश के तहत प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार प्रकाश परिहार को घट्टिया तहसील से कोठी महल तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया है।
संतुष्टि पाल को झारड़ा से खाचरौद, नायब तहसीलदार अनिल मोरे को उज्जैन ग्रामीण से खाचरौद, प्रियंका जैन को सहायक अधीक्षक भूअभिलेख नागदा से इंगोरिया, गुलाब सिंह परिहार को इंगोरिया से खाचरौद, शोकत अली को माकड़ोन से झारड़ा में पदस्थ किया है।
#तबदल #क #हलचल #शर #दपवल #क #तन #दन #पहल #परशसनक #सरजर #एसडएम #और #नयब #तहसलदर #क #तबदल #Ujjain #News
#तबदल #क #हलचल #शर #दपवल #क #तन #दन #पहल #परशसनक #सरजर #एसडएम #और #नयब #तहसलदर #क #तबदल #Ujjain #News
Source link