बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को एक स्कूल के पास चाकू से किए गए हमले में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में दोपहर के समय हुआ और इसमें किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है। हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के बयान में कहा गया है कि संदिग्ध व्यक्ति तांग (50) को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। बयान के अनुसार, हमला एक प्रसिद्ध प्राथमिक स्कूल के पास हुआ था। अचानक हुए इस हमले के बाद स्कूल के पास अफरा-तफरी मच गई थी। सोशल मीडिया पर घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दो छात्र जमीन पर पड़े दिख रहे हैं और एक अन्य तस्वीर में खून से लथपथ एक व्यक्ति भी जमीन पर पड़ा दिख रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि साल 2024 में चीन में चाकू से हमलों की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और इनमें से अधिकतर हमले स्कूली बच्चों पर किए गए हैं। अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। चीन में निजी बंदूक रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसके चलते यहां अब चाकू और घरों में बनी विस्फोटक सामग्री सबसे आम हथियार हो गए हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘व्हाइट हाउस’ में मनाया दीपावली का त्योहार, जलाया दीया
व्हाईट हाउस में दिवाली का जश्न, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दी त्योहार की शुभकामनाएं, अपने समुदाय को लेकर कही ये खास बात-VIDEO
Latest World News
Source link
#बजग #म #सकल #क #पस #चक #स #कय #गय #हमल #बचच #समत #लग #हए #घयल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/china-knife-attack-near-school-in-beijing-injures-5-people-including-3-children-2024-10-29-1086892