0

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘व्हाइट हाउस’ में मनाया दीपावली का त्योहार – India TV Hindi

US President Joe Biden- India TV Hindi

Image Source : AP
US President Joe Biden

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने ‘व्हाइट हाउस’ के ‘ईस्ट रूम’ में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।’’ 

बाइडेन ने जलाया दीया

चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडन की पत्नी जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। बाइडेन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा। व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए बाइडेन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है। 

व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेशन

2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी। हालांकि, उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया। 2009 में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शिरकत की थी। उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया। 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी। इस दौरान 200 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

व्हाईट हाउस में दिवाली का जश्न, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दी त्योहार की शुभकामनाएं, अपने समुदाय को लेकर कही ये खास बात-VIDEO

उत्तर कोरिया से जुड़ी बड़ी खबर, यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए करीब 10 हजार सैनिक रूस भेजे, पेंटागन ने जताई चिंता

Latest World News



Source link
#अमरक #क #रषटरपत #ज #बइडन #न #वहइट #हउस #म #मनय #दपवल #क #तयहर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-president-joe-biden-diwali-celebration-at-white-house-america-2024-10-29-1086886