0

रीवा में धनतेरस पर 45 करोड़ का व्यापार: व्यापारी संघ के अध्यक्ष बोले-कोरोना काल के बाद पहली बार इतना उछाल – Rewa News

रीवा में धनतेरस पर कुल 45 करोड़ का व्यापार हुआ है। यह व्यापार मंगलवार को सुबह 8 बजे से रात 11 के बीच का है। कोरोना काल के बाद पहली बार धनतेरस पर रीवा में इतना अच्छा व्यापार हुआ है।

.

विंध्य व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश मेघवानी ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहला ऐसा धनतेरस है। जब रीवा में 45 करोड़ का व्यापार किया गया है। जबकि पिछले साल रीवा में 25 धनतेरस पर 25 करोड़ का कारोबार किया गया था। पहली बार कोरोना काल के बाद धनतेरस पर रीवा के मार्केट में इतना उछाल आया है।

धनतेरस पर बाजार में लोगों की भीड़ खरीदी करने उमड़ी।

व्यापार के आंकड़े

  • सराफा व्यापार- 15 करोड़
  • गाड़ियों का व्यापार-15 करोड़
  • कपड़ों का व्यापार-5 करोड़
  • होटल,फल-सब्जी,किराना-डेयरी,पूजन सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक व्यापार-10 करोड़
रीवा की ज्वेलरी शॉप पर लगी लोगों की भीड़। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदन शुभ माना जाता है।

रीवा की ज्वेलरी शॉप पर लगी लोगों की भीड़। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदन शुभ माना जाता है।

शिल्पी मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़

शहर का शिल्पी प्लाजा एक ऐसा मार्केट है। जहां लोग कपड़े, आभूषण और मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदी के लिए पहुंचते हैं। इस वजह से धनतेरस पर यहां इस मार्केट में लोगों की सबसे अधिक भीड़ नजर आई। रीवा के नए बस स्टैंड से लेकर बजरंग नगर गेट के बीच कई बड़े शोरूम, कपड़े-जूते और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानें हैं। यही वजह है कि इस इलाके में भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ धनतेरस पर देखने को मिली। वहीं धनतेरस पर नए वाहन की खरीदी शुभ मानी जाती है। यही कारण है कि धनतेरस पर रीवा के ढेकहा और चोरहटा इलाके में मौजूद शोरूम और मिठाई की दुकानों पर भी चहल-पहल बनी रही।

देर रात तक भी बाजारों में लोगों की भीड़ और रौनक दिखाई दी।

देर रात तक भी बाजारों में लोगों की भीड़ और रौनक दिखाई दी।

#रव #म #धनतरस #पर #करड़ #क #वयपर #वयपर #सघ #क #अधयकष #बलकरन #कल #क #बद #पहल #बर #इतन #उछल #Rewa #News
#रव #म #धनतरस #पर #करड़ #क #वयपर #वयपर #सघ #क #अधयकष #बलकरन #कल #क #बद #पहल #बर #इतन #उछल #Rewa #News

Source link