0

नोकझोंक से भरी थी शाहरुख-काजोल की पहली मुलाकात: एक ने समझा खड़ूस तो दूसरे ने मोर से तुलना की; बाजीगर में पहली बार साथ दिखे

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है। ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों की पहली मुलाकात नोकझोंक से भरी थी? एक तरफ, शाहरुख को काजोल का ज्यादा बोलना पसंद नहीं था, तो दूसरी ओर, काजोल उन्हें खड़ूस समझती थीं।

एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान शाहरुख और काजोल ने अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। शाहरुख ने कहा कि वे दोनों नए साल की पार्टी के बाद मिले थे, क्योंकि 1 जनवरी से उनकी फिल्म ‘बाज़ीगर’ की शूटिंग शुरू हो गई थी। एक्टर ने बताया कि पार्टी के तुरंत बाद वह शूटिंग के लिए पहुंचे थे। सभी लोग थके हुए और परेशान थे, क्योंकि लाइसेंस नहीं होने के कारण उनका कैमरा मैन गिरफ्तार हो गया था। लेकिन काजोल पूरे सेट पर जोर-जोर से बोल रही थीं।

शाहरुख की मानें तो काजोल बहुत ज्यादा लाउड थीं। इस बारे में उन्होंने एक्ट्रेस से कई बार शिकायत भी की। इतना ही नहीं, उन्होंने काजोल की तुलना मोर से कर दी थी। शाहरुख ने कहा, ‘मैंने अपने मेकअप आर्टिस्ट से भी बोला था कि वह किस तरह की एक्ट्रेस है, क्या कुछ समय के लिए चुप नहीं रह सकती?’

काजोल का कहना है कि जब उनकी शाहरुख से पहली बार मुलाकात हुई थी, तब वह खुश नहीं थीं। उन्हें शाहरुख खास पसंद नहीं थे। वह उन्हें खड़ूस लगते थे।

बता दें, शाहरुख खान और काजोल पहली बार साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर के सेट पर मिले थे। ये फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद दोनों ने 1995 की फिल्म करण अर्जुन में भी साथ काम किया। हालांकि, इनकी जोड़ी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से हिट हुई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#नकझक #स #भर #थ #शहरखकजल #क #पहल #मलकत #एक #न #समझ #खडस #त #दसर #न #मर #स #तलन #क #बजगर #म #पहल #बर #सथ #दख
2024-10-30 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fshahrukh-khan-and-kajol-didnt-like-each-other-during-their-first-meeting-on-baazigar-set-133882833.html