धनतेरस से दीपोत्सव का प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को त्रिपुष्कर योग शुभ मुहूर्त में निवेश और खरीदारी के लिए अच्छा मुहूर्त रहा। धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ी। छिंदवाड़ा में टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बर्तन सहि
.
धनतेरस के शुभ मुहूर्त में छिंदवाड़ा में 550से ज्यादा कार और 4 हजार से ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री हुई। धनतेरस पर बर्तनों की दुकानों में भी अच्छी खासी ग्राहकी दिखाई दी। प्रभात स्टील के संचालक अनुभव जैन के मुताबिक कोविड के बाद से इस बार पहली बार इतना अच्छा व्यापार हुआ है। ग्राहक इस बार स्टील्स, एल्यूमिनियम और बोन चाइना के सामान के बजाय महंगी धातु पीतल, तांबा और कांसे के बर्तन खरीद रहे है। गोल्ड और चांदी के दाम मे बढ़ोतरी होने के बाद भी ज्वेलरी की दुकान में अच्छी खासी खरीदारी हुई। सोने के बजाए लोगों ने चांदी के सामान सिक्के, मूर्तियों की खरीदी की। जिले मे ज्वेलरी का व्यापार भी करोड़ों में हुआ।
52 और 55लाख की कार बिकी
छिंदवाड़ा में धनतेरस में महंगी कार की भी डिमांड देखी गई। पिछले वर्ष के मुकाबले 30से 40 प्रतिशत, ग्रोथ हुई। कार के बाजार में एम.जी.ने 55 लाख रुपए की ग्लास्टर सहित पिछले बार से ज्यादा कुल 30 कार की बिक्री की। वहीं, सत्कार टोयोटा ने ₹52 लाख रुपए की फॉरच्यूनर सहित 13 कार की बिक्री की। अभिषेक हुंडई ने 91 कार, कीया की 46 और रेनाल्ट की 18 कार की बिक्री हुई। धनतेरस पर सुनील आटोमोटिव ने 119 कार बेची। कामठी मोटर्स ने मारुति की 150 से ज्यादा कार की बिक्री हुई।
धन तेरस पर टू-व्हीलर का बाजार हुआ गुलजार
धनतेरस पर बाइक और स्कूटर की अच्छी खासी बिक्री हुई। सत्कार हीरो ने रिकार्ड 2000 से ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री की। होंडा ने पिछले वर्ष के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा व्हीकल बेची। सुनील बजाज ने 50 स्कूटर सहित 140 टू व्हीलर की बिक्री की। युवराज टीवीएस ने 140 और अभिषेक टीवीएस ने 123 व्हीकल की बिक्री की।
#छदवड़ #म #धनतरस #पर #बरस #धन #कर #हजर #स #जयद #टवहलर #और #रजसटर #हई #दर #रत #तक #बजर #म #रह #भड़ #Chhindwara #News
#छदवड़ #म #धनतरस #पर #बरस #धन #कर #हजर #स #जयद #टवहलर #और #रजसटर #हई #दर #रत #तक #बजर #म #रह #भड़ #Chhindwara #News
Source link