0

ट्रूडो सरकार बोली- अमित शाह ने कनाडा में हिंसा कराई: मंत्री ने माना- उन्होंने ही अमेरिकी अखबार को दिया था गृहमंत्री का नाम

ओटावा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल सितंबर में संसद में दावा किया था कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। - Dainik Bhaskar

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल सितंबर में संसद में दावा किया था कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है।

कनाडा सरकार ने आरोप लगाया है कि उनके देश में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे गृह मंत्री अमित शाह का हाथ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय पैनल में ये दावा किया।

मॉरिसन ने संसदीय पैनल में कहा कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को बताया था कि इस मामले में भारत के गृहमंत्री शामिल हैं।

मॉरिसन ने कहा, “वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह (अमित शाह) वही शख्स हैं। मैंने कहा कि हां, यह वही हैं।” हालांकि इस दौरान मॉरिसन ने कोई और जानकारी या सबूत नहीं दिया। यह पहली बार है, जब कनाडाई अधिकारी ने खुलकर भारत सरकार के किसी मंत्री का नाम लिया है।

वॉशिगटन पोस्ट ने लिया था गृहमंत्री का नाम अमेरिकी मीडिया हाउस वॉशिंगटन पोस्ट ने 14 अक्टूबर को कनाडाई अधिकारियों के हवाले से दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने मिलकर कनाडा में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और खालिस्तानी आतंकियों पर हमले की इजाजत दी थी।

भारतीय विदेश मंत्रालय और कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मामले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, भारत सरकार कनाडा के ऐसे पिछले सभी आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी तरह शामिल होने से इनकार कर चुकी है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था।

कनाडा पुलिस ने कहा, भारतीय एजेंट्स ने कई जानकारियां जुटाईं कनाडा और भारत के बीच हालिया विवाद की शुरुआत 13 अक्टूबर को हुई थी। कनाडा ने भारत को एक चिट्ठी भेजी थी। इसमें कहा गया था कि भारतीय हाई-कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमैट्स एक मामले में संदिग्ध हैं।

भारत ने अपने डिप्लोटमैट्स को संदिग्ध बताए जाने पर विरोध जताया और कनाडा के राजदूत को तलब किया। कुछ ही घंटों बाद भारत ने संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमेट्स को वापस बुला लिया। इसके बाद कनाडा ने भी भारत से अपने 6 राजदूतों को वापस आने का आदेश दिया।

अगले दिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंट्स पर खुफिया जानकारी जुटाने, टारगेट किलिंग, कनाडा के नागरिकों को धमकाने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसी महीने जांच आयोग के समक्ष गवाही में ये माना था कि उनके पास भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। बस खुफिया जानकारी थी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसी महीने जांच आयोग के समक्ष गवाही में ये माना था कि उनके पास भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। बस खुफिया जानकारी थी।

कनाडा पुलिस ने कहा था, भारतीय एजेंट्स ने कई जानकारियां जुटाईं ​​​​कनाडाई पुलिस के कमिश्नर माइक दुहेमे ने 14 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेस भी की थी। उन्होंने इसमें कहा था कि कनाडा में भारतीय राजनयिक और अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर गुप्त तरीके से भारत सरकार के लिए जानकारियां जुटाई हैं। इसके लिए भारतीय अधिकारियों ने एजेंट्स का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ एजेंट्स को भारत सरकार के साथ काम करने के लिए धमकाया गया और उन पर दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि भारत ने जो जानकारी जुटाई, उसका इस्तेमाल दक्षिण एशियाई लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है।

कनाडा में पुलिस अधिकारियों ने अगले दिन 16 अक्टूबर को आरोप लगाया कि खालिस्तानियों और साउथ एशियाई मूल के लोगों को लॉरेंस ग्रुप ने टारगेट किया। कनाडाई पुलिस विभाग RCMP में असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिजिटी गौविन ने कहा कि भारतय सरकार के लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल किया है।

कनाडाई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस में भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

कनाडाई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस में भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

……………………………………

कनाडा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… कनाडा बोला- भारत लॉरेंस गैंग से टारगेट किलिंग करा रहा:निशाने पर खालिस्तानी; भारत का जवाब- वही पुराने ट्रूडो, वही पुरानी बातें, वजह भी पुरानी

कनाडा ने भारत पर 15 अक्टूबर को नए आरोप लगाए। जस्टिन ट्रूडो के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने कनाडा में खालिस्तानियों और साउथ एशियाई मूल के लोगों को टारगेट करने के लिए आपराधिक गैंग लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#टरड #सरकर #बल #अमत #शह #न #कनड #म #हस #करई #मतर #न #मन #उनहन #ह #अमरक #अखबर #क #दय #थ #गहमतर #क #नम
https://www.bhaskar.com/international/news/canada-alleges-indian-minister-amit-shah-behind-plot-to-target-sikh-separatists-133886274.html