रायसेन के गंभीरी गांव में सीधी जिले से धान काटने एक मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई। इसके बाद बाकी मजदूरों ने मंगलवार रात को जिला अस्पताल के सामने रोड पर शव रखा कर हंगामा कर दिया। दरअसल खेत मालिक पटेल ने मजदूरी की राशि नहीं दी थी तो उन्होंने जिला
.
जिला अस्पताल के बाहर मजदूर का शव रखकर आक्रोश दिखाते मजदूर और परिजन।
बता दें कि रायसेन के गंभीरी गांव में सीधी जिले के अमरिया मर्चील गांव से मजदूरों का परिवार धान काटने के लिए आया थे। इस दौरान सोमवार की रात 12 बजे के करीब सतेंद्र लोनी (20) को सांप ने काट लिया।रात में उसके परिचित झाड़ फूंक करवाते रहे। जब आराम नहीं मिला तो रात तीन बजे उसे लेकर अस्पताल आए थे। यहां इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह पोस् मार्टम करवाने के बाद प्रशासन ने शव को सीधी भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी करवा दी थी, लेकिन मजदूरों को पटेल परिवार मजदूरी की राशि नहीं दे रहा था। इस बात से आक्रोशित होकर इन मजदूरों ने जिला अस्पताल के सामने चक्का जाम कर दिया।
Source link
#मजदर #क #सप #क #कटन #स #मत #खत #मलक #न #नह #द #मजदर #बक #मजदर #न #शव #रखकर #कय #परदरशन #पलस #न #दलवए #पस #Raisen #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/raisen/news/laborer-dies-due-to-snake-bite-133886382.html