बुदनी विधानसभा उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए भोपाल ग्रामीण पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने आज बुदनी अनुभाग अंतर्गत दौरा किया और अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बैठक मे चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली और चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से संपादित कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। बाद पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा एकलव्य स्थित ईवीएम EVM वितरण केंद्र का निरीक्षण किया व सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके साथ ही जोशीपुर स्थित वल्नरेबल मतदान केंद्र एवं एस एस टी पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया और पॉइंट्स पर तैनात बल से कार्रवाई के संबंध मे जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग, अनुभागीय अधिकारी पुलिस शशांक सिंह गुर्जर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया।
Source link
#पलस #उप #महनरकषक #क #बदन #दर #चनव #तयरय #क #समकष #क #वयवसथओ #क #जयज #लय #Sehore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sehore/news/deputy-inspector-general-of-police-visits-budni-133886521.html