0

रेप केस में फरार आईटीबीपी कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: जबलुपर स्टेशन से पकड़या; अरुणाचल से दीपावली पर करेली आ रहा था – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले में रेप केस में फरार चल रहे आईटीबीपी के आरक्षक महेंद्र ठाकुर को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपी महेंद्र पिछले पांच महीनों से फरार था। दिवाली पर अपने घर लौटते वक्त ट्रेन में पकड़ा गया। पुलिस ने जबलपुर स्टेशन पर उसे हिरासत म

.

महिला थाना की एसआई दिव्या सनोडिया ने बताया कि आरोपी महेंद्र ठाकुर (30) निवासी करेली बस्ती, आईटीबीपी में आरक्षक के पद पर कार्यरत है।

जून में दर्ज की गई शिकायत में आरोप था कि उसने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही महेंद्र फरार था।

पुलिस को सूचना मिली कि महेंद्र दिवाली के त्योहार पर अपने घर लौट रहा है। इसके बाद महिला सुरक्षा उप पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता और महिला थाना प्रभारी प्रियंका केवट के निर्देश पर आरक्षक दिनेश वाडवाए और दिनेश केवट ने जबलपुर स्टेशन पर घेराबंदी की।

आरोपी को ट्रेन से उतरते वक्त हिरासत में ले लिया गया। आरोपी महेंद्र ठाकुर अरुणाचल प्रदेश में तैनात था और वहीं से छुट्टियों पर अपने घर आ रहा था।

#रप #कस #म #फरर #आईटबप #कनसटबल #गरफतर #जबलपर #सटशन #स #पकड़य #अरणचल #स #दपवल #पर #करल #आ #रह #थ #Narsinghpur #News
#रप #कस #म #फरर #आईटबप #कनसटबल #गरफतर #जबलपर #सटशन #स #पकड़य #अरणचल #स #दपवल #पर #करल #आ #रह #थ #Narsinghpur #News

Source link