भोपाल के कोलार इलाके में स्थित सर्वधर्म वाइन शॉप के करीब बुधवार की सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले 35 साल के इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पड़ोसी ने उनकी पहचान कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुल
.
जानकारी के अनुसार सुदीप पटेल पुत्र उमा पटेल (35) मूल रूप से रीवा के रहने वाले थे। भोपाल से बी.ई की पढ़ाई करने के बाद यहीं नौकरी करने लगे थे। सुदीप ने 13 साल पहले लव मैरिज की थी। उनकी पत्नी विंध्याचल भवन स्थित सांख्यिकी विभाग के अकाउंट डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं। सुदीप फिलहाल कोलार के गणेश एन्क्लेव में रह रहे थे। उनके मौसेरे भाई अमन पटेल ने बताया कि पिछले कुछ महीने से भैया नौकरी छोड़ चुके थे और फिलहाल कहीं नौकरी नहीं कर रहे थे।
अचानक गश खाकर गिरे थे
अमन के अनुसार सुदीप हर रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। बुधवार सुबह करीब 5:45 बजे घर से निकले थे। 6 बजे सर्वधर्म वाइन शॉप के पास उन्हें एक पड़ोसी ने बेसुध हालत में देखा। वहां पहले से मौजूद लोगों ने बताया कि सुदीप अचानक गश खाकर गिर गए थे। पड़ोसी ने घर कॉल कर मृतक की पत्नी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Source link
#भपल #म #सल #क #इजनयर #क #हरटअटक #स #मत #मरनग #वक #पर #नकल #थ #पड़स #न #बसध #दखकर #परजन #क #द #सचन #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/a-35-year-old-engineer-died-of-a-heart-attack-in-bhopal-133886675.html