एक दिन पहले रेलवे अफसरों के साथ विधायक ने ओवरब्रिज का विजिट किया।
बुरहानपुर के उपनगर लालबाग-चिंचाला में करीब 46 करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का काम दीपावली के बाद शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि यह काम करीब 3 माह में जनवरी 2025 तक पूरा होगा। रेलवे ट्रैक के ऊपर बीच के हिस्से का काम रेलवे पूरा करा
.
गौरतलब है कि इसे लेकर रेलवे अफसरों के साथ मंगलवार को बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने ओवरब्रिज का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान भुसावल रेल मंडल अभियंता निर्माण अतुल कुमार सक्सेना, भुसावल मंडल वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
गौरतलब है कि बुरहानपुर एक ऐतिहासिक शहर है। यहां देश विदेश से काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। जहां ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है वह रास्ता ऐतिहासिक कुंडी भंडारा की ओर जाता है। ब्रिज के बनने से पर्यटकों को भी काफी आसानी होगी।
ड्राइंग, डिजाइन में कुछ परिवर्तन हुआ। इसलिए काम लेट होने की बात रेलवे अफसरों ने कही।
विधायक बोलीं- जनवरी 2025 के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद
इसे लेकर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा-10 साल से लालबाग रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है। इसका निर्माण सात साल पहले ही हो जाना चाहिए था। 5 सालों में बुरहानपुर में सारे काम रुक से गए थे। मैंने लगातार इसकी मॉनिटरिंग की। पत्र लिखते रही। रेलमंत्री से लेकर रेलवे अफसरों तक को अवगत कराया गया। दीपावली के बाद इस ब्रिज का रेलवे की पटरी के ऊपर का पोर्शन बनाने की जिम्मेदारी रेलवे की है। ट्रैक के ऊपर के निर्माण का करीब 15 करोड़ रूपया भी मप्र सरकार दे चुकी है। डिजाइन परिवर्तन के कारण देरी हुई है। उम्मीद है कि जनवरी 2025 के अंत तक यह ब्रिज बनकर तैयार होगा।
#दपवल #बद #शर #हग #रलव #ओवरबरज #क #कम #करड़ #क #लगत #स #ह #रह #नरमण #सल #पहल #हई #थ #बनन #क #शरआत #Burhanpur #News
#दपवल #बद #शर #हग #रलव #ओवरबरज #क #कम #करड़ #क #लगत #स #ह #रह #नरमण #सल #पहल #हई #थ #बनन #क #शरआत #Burhanpur #News
Source link