- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
केरल में पुथुपल्ली सीट से कांग्रेस के विधायक चांडी ओमन ने विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर के सामने विशेषाधिकार हनन की शिकायत दर्ज कराई है। ओमन का आरोप है कि मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम से जानबूझकर बाहर रखा गया है। ओमन ने कहा है कि मुझे इन सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी गई, न ही मुझसे चर्चा की गई। और न ही कोई आमंत्रण मिला।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
कश्मीर में विधायक की रैली पर हमला, 12 लोग घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुजरान इलाके में भीड़ ने विधायक गुरेज नजीर अहमद खान की रैली पर हमला किया। जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए। साथ ही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं। विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान के रिश्तेदारों पर हमले का आरोप लगाया।
ओडिशा के सुंदरगढ़ में 2 गुटों में झड़प, 5 की मौत, 4 घायल
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार देर रात को दो गुटों में झड़प हो गई। इसमें 5 लोगों की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया की घटना करमाडीही गांव में हुई। यहां जमीनों की सीमाओं को लेकर खानाबदोश जनजाति के 2 गुट भिड़ गए। झड़प में मारपीट के दौरान धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ। मृतक में 3 महिलाएं हैं।
इजराइल की नॉर्थ गाजा में 2 एयरस्ट्राइक, 88 लोगों की मौत, इनमें ज्यादातर बच्चे-महिलाएं
इजराइल ने मंगलवार को नॉर्थ गाजा में 2 इलाकों पर एयरस्ट्राइक की, जिनमें 88 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। गाजा के एक अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि हमलों में घायल हुए कई लोगों की स्थिति गंभीर है, लेकिन लगातार हमलों की वजह से उन्हें सही इलाज नहीं मिल पा रहा है।
नोएडा में निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में आग से 1 की मौत; फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 74 में बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे को एक निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में आग लगी। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग की सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान परमिंदर के रूप में हुई है।
कर्नाटक MUDA मनी लॉन्ड्रिंग केस – ED ने MUDA के कमिश्नर के घर पर छापेमारी की; पूछताछ के बाद हिरासत में लिया
कर्नाटक में MUDA मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मंगलवार को MUDA कमिश्नर नतेश के घर पर छापेमारी की। पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। नतेश पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को जमीन गैर – कानूनी रूप से आवंटित करने का आरोप था, जब वे MUDA कमिश्नर थे।
पूछताछ में नतेश ने बताया कि उस समय उन्होंने सारे सरकारी आदेश का पालन किया था और आवंटन में कोई गलती नहीं की। इससे पहले 28 अक्टूबर को EDने कर्नाटक के MUDA से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मैंगलोर, बेंगलुरु, मांड्या और मैसूर में 6 से ज्यादा इलाकों में तलाशी ली।
UP के बलिया में बिहार पुलिस के जवानों की बस पलटी, फिर खाई में गिरी, 29 जवान घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार देर रात 12.30 बजे बिहार पुलिस के जवानों की बस पलटी। इसके बाद बस खाई में गिरी। हादसे में 29 जवान घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि 10 जवानों की हालत गंभीर हैं। ये जवान छठ पूजा में ड्यूटी के लिए रोहतास से सीवान जा रहे थे।
केरल के मंदिर आग हादसे की जांच जिला लेवल SIT करेगी, आतिशबाजी की वजह से सोमवार देर रात हादसा हुआ था
केरल के नीलेश्वरम में एक मंदिर में आग लगने से हुए हादसे की जांच के लिए जिला पुलिस ने SIT गठित की है। सोमवार, 28 अक्टूबर की देर रात हुए हादसे में 154 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से आठ की हालत अभी भी गंभीर है। मंदिर के एक कार्यक्रम में आतिशबाजी की वजह से यह हादसा हुआ था। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मंदिर समिति के सचिव भारतन, अध्यक्ष चंद्रशेखरन तथा दुर्घटना के समय पटाखे जलाने वाला व्यक्ति राजेश है।
Source link
#भसकर #अपडटस #करल #म #वधयक #न #वशषधकर #हनन #क #शकयत #दरज #करई #कह #सरकर #करयकरम #क #आमतरण #नह #मलत
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-30-october-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-133865716-133885815.html