0

बिजली सब-स्टेशन के पास पटाखा दुकान को किसने दी अनुमति, धड़ल्ले से बेचे जा रहे सुतली बम

फरवरी में हुए हरदा फैक्ट्री कांड के बाद इस दुकान को तत्कालीन एसडीएम विनोद सोनकिया ने निरीक्षण के बाद सील कर दिया था। यहां पर सुतली बम सहित अन्य पटाखे असुरक्षित इंतजाम और अवैध रूप से बनाए जा रहे थे। उनका तबादला होते कारोबारी द्वारा अपने रसूख की दम पर फिर से अनुमति लेकर दुकान का संचालन किया जा रहा है।

By Madanmohan malviya

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 04:03:29 PM (IST)

Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 04:03:29 PM (IST)

बैरसिया रोड पर स्थित पटाखा दुकान, जिसके सामने ही बिजली का खंभा लगा है। -नवदुनिया

HighLights

  1. बैरसिया रोड पर संचालित हो रही पटाखा दुकान।
  2. प्रतिबंधित पटाखों का भी यहां हो रहा कारोबार।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के बैरसिया मुख्य मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के पास ही एक पटाखा कारोबारी द्वारा बड़े स्तर पर पटाखा दुकान का संचालन किया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि इस दुकान को बिजली सब-स्टेशन के पास संचालित करने की आखिर अनुमति किसने दी है। जबकि इसके बारे में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सभी को जानकारी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रतुआ रतनपुर पंचायत के पास स्थित बिजली सब स्टेशन के नजदीक सड़क किनारे मौजूद हाई टेंशन लाइन के पोल के सामने ही पटाखा दुकान संचालित की जा रही है। इस दुकान पर बड़ी मात्रा में तरह-तरह के पटाखे बेचे जा रहे हैं।

naidunia_image

सूत्र बताते हैं कि यहां कारोबारी के द्वारा सुतली बम जैसे प्रतिबंधित पटाखे भी बनाकर बेचे जाते हैं। दरअसल फरवरी में हुए हरदा फैक्ट्री कांड के बाद इस दुकान को तत्कालीन एसडीएम विनोद सोनकिया ने निरीक्षण के बाद सील कर दिया था। यहां पर सुतली बम सहित अन्य पटाखे असुरक्षित इंतजाम और अवैध रूप से बनाए जा रहे थे। उनका तबादला होते कारोबारी द्वारा अपने रसूख की दम पर फिर से अनुमति लेकर दुकान का संचालन किया जा रहा है।

बिजली कंपनी के हैं सख्त निर्देश, फिर भी अनदेखी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिजली के पोल, सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर आदि के पास किसी भी तरह के पटाखा कारोबार का संचालन नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा किया जाता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है और इसके तहत कारोबारी व अनुमति देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है

रतुआ रतनपुर में बैरसिया रोड पर पटाखा दुकान के संचालन की जानकारी मिली है, जहां पास ही में बिजली सब-स्टेशन और दुकान के सामने पोल होने का भी पता चला है। इसकी जांच कर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।

– आशुतोष शर्मा, एसडीएम, बैरसिया

Source link
#बजल #सबसटशन #क #पस #पटख #दकन #क #कसन #द #अनमत #धडलल #स #बच #ज #रह #सतल #बम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-who-gave-permission-to-the-firecracker-shop-near-the-electricity-sub-station-cotton-bombs-are-being-sold-openly-8357431