0

इंदौर के श्री वैष्णव धाम में दीपोत्सव: जगमगाया मंदिर, मां दुर्गा, मां काली, मां सरस्वती एवं शिव परिवार का फलों से विशेष श्रृंगार – Indore News

बिचौली मर्दाना मुख्य मार्ग इंदौर स्थित श्री वैष्णव धाम में दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर मंदिर में विशेष शृंगार के साथ ही विशेष पूजन-आरती की जाएगी। इस दौरान मंदिर सैकड़ों दीपों से जगमगाएगा।

.

इस अवसर पर मंदिर में विराजित मां दुर्गा, मां काली, मां सरस्वती एवं शिव परिवार का फलों से विशेष श्रृंगार किया गया। श्री जागृति महिला मंडल की वन्दना जायसवाल, इन्दिरा दूबे, रीटा मनोचा, प्रभा खुराना आदि सदस्यों ने बताया कि सभी सदस्यों ने वायु प्रदूषण एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण हितैषी दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया। मंदिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है ।

#इदर #क #शर #वषणव #धम #म #दपतसव #जगमगय #मदर #म #दरग #म #कल #म #सरसवत #एव #शव #परवर #क #फल #स #वशष #शरगर #Indore #News
#इदर #क #शर #वषणव #धम #म #दपतसव #जगमगय #मदर #म #दरग #म #कल #म #सरसवत #एव #शव #परवर #क #फल #स #वशष #शरगर #Indore #News

Source link