0

जापान में समलैंगिक शादियां करने वालों को झटका, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला – India TV Hindi

जापान के समलैंगिक जोड़े। - India TV Hindi

Image Source : AP
जापान के समलैंगिक जोड़े।

टोकियोः जापान में समलैंगिक शादियों को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस फैसले से समलैंगिक जोड़ों को बड़ा झटका लगा है। एक और उच्च न्यायालय ने समलैंगिक शादियों पर रोक की सरकार की नीति को बुधवार को असंवैधानिक करार दिया। तोक्यो उच्च न्यायालय ने कहा कि समलैंगिक शादियों पर रोक “व्यक्ति के यौन रुझान पर आधारित एक बेबुनियाद कानूनी भेदभाव” है।

उसने कहा कि यह रोक समानता के अधिकार के साथ-साथ व्यक्तियों की गरिमा और लैंगिक समानता की संवैधानिक गारंटी का उल्लंघन करती है। इससे पहले, मार्च में साप्पोरो उच्च न्यायालय के फैसले में कहा गया था कि समलैंगिक जोड़ों को शादी करने और आम जोड़ों के समान लाभ का आनंद लेने की अनुमति नहीं देना समानता और विवाह की स्वतंत्रता के उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। बुधवार को तोक्यो उच्च न्यायालय जापान की सातवीं ऐसी अदालत बन गया, जिसने समलैंगिक शादियों पर मौजूदा प्रतिबंध को असंवैधानिक या उसके समान करार दिया है। देश की महज एक जिला अदालत ने समलैंगिक शादियों पर प्रतिबंध को संवैधानिक बताया है। हालांकि, इन आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।

 

Latest World News



Source link
#जपन #म #समलगक #शदय #करन #वल #क #झटक #हईकरट #न #सनय #बड #फसल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/big-blow-for-people-who-have-done-gay-marriage-in-japan-high-court-gives-big-decision-2024-10-30-1087306