0

छोटी दीपावली पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की खरीदी: दिव्यागों के स्टॉल से खरीदी मोमबत्तियां; UPI से किया पेमेंट, बोले- आप सभी प्रतिभशाली हैं – Guna News

छोटी दिवाली पर केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खरीददारी की। इस दौरान उन्होंने अपने घर के लिए मोमबत्तियां खरीदीं। उन्होंने दिव्यागों द्वारा बनाए गए सामान की दुकान पर पहुंचकर कई प्रकार की मोमबत्ती खरीदी। साथ ही उनका भुगतान U

.

सिंधिया कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छोटी दिवाली के अवसर पर पूरा देश आज लाइट और मोमबत्तियां खरीदने में लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी “वोकल 4 लोकल” मुहिम पर जोर देते हुए सभी देशवासियों से त्योहारों का सामान स्वदेशी दुकानों से खरीदने का आग्रह किया था। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी छोटी दिवाली पर दिल्ली में एक लोकल दुकान से खरीदारी की।

UPI से पेमेंट करते ज्योतिरादित्य सिंधिया।

दिल्ली स्थित संचार भवन में दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए सामान की दुकान लगी थी। जब सिंधिया संचार भवन पहुंचे तो वह दुकान देखकर बहुत प्रसन्न हुए और अपने घर के लिए सामान लेने लगे। दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को देख सिंधिया ने प्रसन्न होते हुए कहा- “सारा सामान बहुत सुन्दर है, कितने प्रतिभाशाली हैं आप सब।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को शक्ति देते हुए सिंधिया ने दुकान से विभिन्न तरीके का सामान लिया। मोमबत्ती लेने के बाद सिंधिया ने दुकान के कर्मचारियों को धन्यवाद किया, उनके साथ मिठाई खाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी पूरी खरीदारी का भुगतान UPI के माध्यम से किया और आस पास के ग्राहकों को UPI का इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया।

#छट #दपवल #पर #जयतरदतय #सधय #न #क #खरद #दवयग #क #सटल #स #खरद #ममबततय #UPI #स #कय #पमट #बल #आप #सभ #परतभशल #ह #Guna #News
#छट #दपवल #पर #जयतरदतय #सधय #न #क #खरद #दवयग #क #सटल #स #खरद #ममबततय #UPI #स #कय #पमट #बल #आप #सभ #परतभशल #ह #Guna #News

Source link