विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांग पेश की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन के विद्युत महाप्रबंधक चंद्रकांत पवार को निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई समाधान ऑनलाइन में शिकायत के निराकरण में देरी के चलते की गई। बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने
.
पवार वर्तमान में महाप्रबंधक संचार एवं संधारण वृत के पद पर कार्यरत थे। कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांग पेश की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जल्द निर्णय लेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि पवार एक सक्षम अधिकारी हैं और उनके कार्यकाल में कई सुधार हुए हैं।
Source link
#वदयत #वभग #क #करमचरय #न #रयसन #कलकटर #क #जञपन #सप #महपरबधक #क #नलबन #क #नरसत #करन #क #मग #लकर #पहच #करयलय #Raisen #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/raisen/news/employees-of-the-electricity-department-submitted-a-memorandum-to-the-raisen-collector-133887777.html