0

नर्मदापुरम में 7 नवंबर से बनाए जाएंगे सवा करोड़ शिवलिंग: जनप्रतिनिधियों ने भोपाल पहुंचकर महारुद्राभिषेक के लिए सीएम को आमंत्रण दिया – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में 7 नवंबर से सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम होगा। इस आयोजन के लिए बुधवार को आयोजक मंडल और जनप्रतिनिधियों ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को आमंत्रण पत्र दिया।

.

आचार्य सोमेश परसाई ने बताया कि 7 से 13 नवंबर तक हैप्पी मैरिज गार्डन में आयोजन होगा, जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। रोजाना शिवलिंग निर्माण होंगे और उनका अभिषेक होगा। समापन पर सवा करोड़ शिवलिंग के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया समिति के सदस्य राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, महेंद्र यादव, पीयूष शर्मा, महेश उपाध्याय, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, विकास नारोलियाजी, राहुल चौरे ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री यादव को आमंत्रण पत्र दिया है।

#नरमदपरम #म #नवबर #स #बनए #जएग #सव #करड़ #शवलग #जनपरतनधय #न #भपल #पहचकर #महरदरभषक #क #लए #सएम #क #आमतरण #दय #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #नवबर #स #बनए #जएग #सव #करड़ #शवलग #जनपरतनधय #न #भपल #पहचकर #महरदरभषक #क #लए #सएम #क #आमतरण #दय #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link