0

बीजेपी नेता की खदान पर प्रशासन की कार्रवाई: जेसीबी और पोकलेन जब्त, 800 मीटर दूर कुएं में कर्मचारी का शव मिला – Shivpuri News

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में प्रशासन ने मंगलवार देर रात बीजेपी के खदान पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने अवैध मुरम के उत्खनन करते जेसीबी और पोकलेन जब्त किया। पुलिस को घटनास्थल से करीब 800 मीटर दूर एक कुएं में बीजेपी नेता के कर्मचारी का शव भी मि

.

जानकारी के मुताबिक कोलारस थाना क्षेत्र के पड़ौरा डाक बंगला के पास मंगलवार की रात कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार सचिन भार्गव, कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने दबिश दिया। जहां टीम ने अवैध मुरम की खुदाई में लगे एक जेसीबी और एक पोकलेन को पकड़ा। पकड़ी गई जेसीबी पोकलेन पड़ौरा निवासी भाजपा नेता यशपाल रावत की बताई जा रही है। पुलिस के दबिश के दौरान मौके पर हलचल मच गया थी। जिसके 800 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव मिला।

पुलिस ने घटनास्थल से एक जेसीबी और पोकलेन जब्त किया।

बीजेपी नेता के कर्मचारी का मिला शव

जिस स्थान पर प्रशासन ने दबिश देकर पोकलेन ओर जेसीबी को पकड़ा था। यहां से 800 मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक कुएं से युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतक की पहचान शिवपुरी के गोविंदपुरी के रहने वाले कमल भार्गव (25) पिता नरेश भार्गव के रूप में की है। कमल भार्गव पड़ोरा चौराहे के पास स्थित भाजपा नेता यशपाल रावत की किसी ट्रक कंपनी से जुड़ी एजेंसी में काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि कमल मंगलवार की शाम अपनी ड्यूटी करने पहुंचा था, लेकिन रात में वह अवैध उत्खनन क्षेत्र में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है।

घटनास्थल से बीजेपी नेता के कर्मचारी कमल भार्गव का शव मिला।

घटनास्थल से बीजेपी नेता के कर्मचारी कमल भार्गव का शव मिला।

पुलिस मामले की जांच कर रही

कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना हैं कि अवैध मुरम उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही की गई हैं। जिसमें एक जेसीबी और एक पोकलेन जब्त की गई हैं। दोनों वाहन यशपाल रावत के थे। उनके खिलाफ अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया गया है। यशपाल रावत पर एक करोड़ से भी ज्यादा जुर्माना किया गया।

वहीं, घटनास्थल से मिली लाश को लेकर कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने बताया कि कमल की लाश कुएं से बरामद की गई हैं। कमल भार्गव पड़ोरा के रहने वाले यशपाल रावत की एजेंसी का कर्मचारी था, लेकिन वह अपनी ड्यूटी को छोड़कर कुएं तक कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।

#बजप #नत #क #खदन #पर #परशसन #क #कररवई #जसब #और #पकलनजबत800 #मटर #दर #कए #म #करमचर #क #शव #मल #Shivpuri #News
#बजप #नत #क #खदन #पर #परशसन #क #कररवई #जसब #और #पकलनजबत800 #मटर #दर #कए #म #करमचर #क #शव #मल #Shivpuri #News

Source link