हालांकि, स्पेन के राष्ट्रपति से पहले यूपीआई इस्तेमाल करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का नाम सामने आता है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस साल जनवरी में भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपीआई पेमेंट कर इस चलन की शुरुआत की थी।
मैक्रों की यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर यूपीआई को ऑफिशियली लॉन्च किया गया था। सांचेज की यह यात्रा भारत में दीपावली के समय हुई। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ पारंपरिक उत्सवों में भाग लिया।
भारत के डिजिटल पेमेंट की दुनिया में मच रही है धूम। PM of #Spain Pedro Sanchez uses #UPI transaction to buy a Ganesh statue in #Mumbai#DiwaliCelebrations pic.twitter.com/9CSBzZrMxe
— Amitabh Sinha (@amitabhnews18) October 29, 2024
स्पेन की प्रथम दंपती ने भारतीय स्थानीय लोगों के साथ दीये जलाए और पेंसिल फुलझड़ियां जलाईं। इसके अलावा, उन्होंने लड्डू और दूसरी लोकप्रिय भारतीय मिठाइयों का भी स्वाद लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पेड्रो सांचेज द्वारा यूपीआई का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारत की डिजिटल क्रांति का प्रत्यक्ष अनुभव। राष्ट्रपति सांचेज ने मुंबई में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से भुगतान किया, जिसे रियल टाइम लेनदेन के साथ पूरा किया गया।”
यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 2016 में लॉन्च किया था। यूपीआई को आरबीआई द्वारा रेगुलेट किया जाता है। यह स्मार्टफोन बेस्ड पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई ऐप्स के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स फोन नंबर, क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।
Source link
#सपन #क #रषटरपत #न #कय #UPI #पमट #दवल #पर #खरद #यह #चज #जन
2024-10-30 12:25:59
[source_url_encoded