मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्योत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर सैन्य साजो-सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर सेना के बैंड ने सुमधुर प्रस्तुति दी। खिलाड़ियों ने मलखंब का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यकम भी पेश किए गए।
By vikas verma
Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 03:32:02 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 03:32:02 PM (IST)
HighLights
- पांच दिन तक चलेगा मप्र का राज्योत्सव।
- मध्य प्रदेश मना रहा 69वां स्थापना दिवस।
- लाल परेड मैदान पर लगी सैन्य प्रदर्शनी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश आगामी 01 नवंबर को अपनी स्थापना की 68वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस मौके पर बुधवार को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रध्वज फहराते हुए पांचदिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजन स्थल पर सैन्य-हथियारों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान आर्टिलरी गन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी के रोबोटिक उपकरणों का मुआयना किया। वहीं दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले टी-90 टैंक की कार्यप्रणाली के साथ उसकी खूबियों के बारे में भी जाना। मुख्यमंत्री टी-90 टैंक के भीतर उतरे और उसका अवलोकन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मप्र गान के साथ हुई। गणेश वंदना हुई, जिसके उपरांत टीटी नगर स्टेडियम के खिलाड़ियों ने मलखंब का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और प्रदेश शासन के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।
सेना के हथियारों की ली जानकारी
आयोजन स्थल पर कोई टैंक टी-90 की जानकारी ले रहा था, कोई रूस में बने बीएमपी-2 टैंक को देखकर अचंभित था। वहीं कुछ लोग जनरल कैरेक्टरिस्टिक आफ 130 एमएम तोप को जानने की कोशिश कर रहे थे। बार्डर फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी बने सनी देओल ने जिस एंटी टैंक गन से दुश्मन के टैंकों को उडाया था, वह आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भी सैन्य हथियारों की जानकारी ली।
दो उत्सवों का सुखद संयोग
उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा इस बार का स्थापना दिवस में इतना सुखद संयोग है कि एक तरफ दीपोत्सव चल रहा है, तो दूसरी ओर हम राज्योत्सव भी मना रहे हैं। मध्यप्रदेश का यह 69वां राज्योत्सव लगातार पांच दिनों तक चलने वाला है। अगले चार दिन प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मलखंब में अपने बल कौशल के साथ अभी नौ प्रतिभाओं ने प्रदर्शन किया। ये खेल हमारी पुरानी विधाओं से भी जोड़ता है। एक सिंगल पोल के उपर अपनी शरीर का बल लगा देना। शरीर तो परमात्मा का दिया हुआ है, लेकिन हम अपनी शरीर साधना से इसे कितनी उत्कृष्ट स्थिति में ले जाते हैं।
Source link
#Foundation #Day #पचदवसय #रजयतसव #क #शभरभ #सनय #परदरशन #म #सएम #न #बदक #स #सध #नशन #ट90 #टक #क #खबय #क #जन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-foundation-day-2024-five-day-rajyotsav-inaugurated-cm-took-aim-with-a-gun-at-the-military-exhibition-learned-the-features-of-the-t-90-tank-8357429