रेलकर्मी को पुरस्कृत करते डीआरएम।
डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू ट्रेन (09347) के इंजन में रविवार को आग लग गई थी। समय पर रेलकर्मियों और प्रीतमनगर गांव के लोगों ने आग बुझा कर बड़ी घटना होने से रोक दिया। बुधवार को रतलाम रेल मंडल डीआरएम रजनीश कुमार ने सराहनीय कार्य के लिए रेलकर्मियों, प्री
.
इस अवसर पर डीआरएम ने डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग को बुझाने में सहयोग करने पर गांव वालों के त्वरित प्रयासों की सराहना की।
डीआरएम ने लोको पायलट अनूप कुमार जायसवाल, लोको पायलट (स्पेयर) जमुना प्रसाद एवं ट्रेन मैनेजर महेन्द्र सिंह राजपूत को भी नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सभी के कार्यों की सराहना की। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उमा शंकर प्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रीतमनगर के ग्रामीणों को सम्मानित करते डीआरएम रजनीश कुमार।
Source link
#रतलम #म #रलकरम #व #गरमण #सममनत #DRM #न #नगद #रश #दकर #कय #परतसहत #डम #टरन #म #आग #लगन #स #बचय #थ #Ratlam #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/railway-workers-and-villagers-honored-in-ratlam-133887935.html