मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पांचवीं व आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों एवं पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा कराने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही परीक्षा परिणाम के लिए अधिभार अंक भी निर्धारित किए गए हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 09:02:02 AM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Oct 2024 01:30:14 AM (IST)
HighLights
- भ्रमण पर गए हैं तो उसका विवरण डायरी के रूप में लिखने को दिया जाएगा।
- वाद्ययंत्रों के नाम और उनके विवरण जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार करना होगा।
- पांच फूलों को सुखाकर प्रोजेक्ट कॉपी पर चिपका कर विवरण भी लिखना होगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल( RSKMP 5th, 8th )। मध्य प्रदेश बोर्ड की पांचवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित होनी है। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए अंक योजना और प्रोजेक्ट के विषयों की सूची बनाई है। अंक योजना में 60 अंक की लिखित परीक्षा और 40 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे।
आंतरिक मूल्यांकन में भी 20 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा। इसके तहत पांचवीं के विद्यार्थियों को अपने खेत पर एक दिन रहने का अनुभव लिखना होगा। प्रोजेक्ट के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं, गांव या शहर में से कौन सुंदर लगता है, पांच फूलों को सुखाकर प्रोजेक्ट कॉपी पर चिपका कर विवरण भी लिखें, जैसे विषय चुने गए हैं।
भ्रमण पर गए हैं तो विवरण डायरी में लिखने को देंगे
वहीं आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट के विषयों में पिछले दिनों कहीं भ्रमण पर गए हैं तो उसका विवरण डायरी के रूप में लिखने को दिया जाएगा। इसके अलावा वाद्ययंत्रों के नाम और उनके विवरण जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार करना होगा।
कुछ इस तरह के होंगे प्रश्न
- खेती में कौन-कौन से औजारों का उपयोग किया जाता है।
- आपके गांव में दशहरा कैसे मनाया जाता है और कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं। पूरा विवरण लिखिए।
- आपके शहर या गांव में कौन सा स्थान सबसे सुंदर लगता है।
- आपने कभी किसी की सहायता की है तो उसे लिखकर अनुभव बताइए।
- राष्ट्र के प्रहरी बिना सेना में भर्ती हुए भी बन सकते हैं, यदि हां तो कैसे।
- पुराने अखबार से प्राकृतिक आपदाओं के चित्र काटकर उसका पूरा विवरण लिखिए।
- आपके घर या उसके आसपास सफाई करने वाले की पूरी जानकारी लिखिए।
- पांच मसाले, पांच अनाज आदि लेकर स्क्रैप बुक पर चिपकाकर विवरण लिखिए।
- शासन की ओर से विशेष बच्चों के लिए कौन सी योजनाएं संचालित हो रही हैं, विवरण लिखिए।
- 10 बच्चों और 10 बुजुर्गों के आंखों के पावर की सूची बनाएं और विवरण लिखें।
- मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावों को लिखिए।
- संक्रामक रोगों की सूची बनाएं और विवरण लिखें।
- आप दोस्तों के साथ कौन सा खेल खेलते हैं।
बोर्ड परीक्षा की अंक योजना
- छमाही परीक्षा – अधिभार 20 अंक
- वार्षिक परीक्षा (लिखित) – 60 अंक
- आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) – 20 अंक
इस तरह होगा लिखित परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न
- बहु विकल्पीय प्रश्न – पांच अंक(पांच प्रश्न)
- रिक्त स्थान की पूर्ति वाले प्रश्न – पांच अंक(पांच प्रश्न)
- अति लघुउत्तरीय प्रश्न – 12 अंक (छह प्रश्न)
- लघु उत्तरीय प्रश्न – 18 अंक (छह प्रश्न)
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 20 अंक (चार प्रश्न)
20 मार्क्स का प्रोजेक्ट वर्क होगा
पांचवीं व आठवीं के प्रत्येक विषय में 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। इसके तहत विद्यार्थियों को ऐसे विषय दिए गए हैं, जिससे उन्हें कुछ सीखने को मिलेगा। – हरजिंदर सिंह, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र
Source link
#Board #5th #8th #मरकस #क #परजकट #वरक #खत #पर #एक #दन #रहन #क #अनभव #लखग #वदयरथ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-board-5th-8th-project-work-of-20-marks-students-will-write-about-their-experience-of-staying-on-a-farm-for-a-day-8357384