क्या होता है फुल मून
फुल मून यानी पूर्णिमा तब होती है, जब चंद्रमा आकाश में एक पूर्ण चक्र की तरह नजर आता है। चंद्रमा खुद से कोई रोशनी जनरेट नहीं करता। ऐसे में पूर्णिमा तब होती है जब चंद्रमा, पृथ्वी से सूर्य की विपरीत दिशा में होता है।
जुलाई की पूर्णिमा को कहते हैं बक मून (Buck Moon)
जुलाई की पूर्णिमा को बक मून (Buck Moon) भी कहा जाता है। यह नाम मूल अमेरिकियों ने दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई वह समय होता है जब मेल हिरनों के नए सींग उगना शुरू हो जाते हैं। इस वजह से जुलाई की पूर्णिमा को बक मून कहा जाता है।
इस साल 4 सुपरमून
जुलाई की पूर्णिमा सुपरमून नहीं है। इस साल 4 सुपरमून दिखाई देंगे, लेकिन जुलाई की पूर्णिमा इसमें शामिल नहीं है। बीबीसीस्काईनाइट के अनुसार, पहला सुपरमून 19 अगस्त को नजर आएगा। उसके बाद 18 सितंबर, 17 अक्टूबर और 15 नवंबर को तीन और सुपरमून दिखाई देंगे।
पूर्णिमा एक ऐसी खगोलीय घटना होती है, जिसे हर कोई बिना रुकावट देख सकता है। कोई टेलिस्कोप इसके लिए नहीं चाहिए। हालांकि अगर आप बुध ग्रह को करीब से देखना चाहते हैं, तो टेलिस्कोप की मदद ले सकते हैं, बशर्ते कि आपके एरिया का मौसम साफ हो।
Source link
#July #full #Moon #जलई #क #परणम #क #दखग #थडर #और #बक #मन #जन #इसक #बर #म
2024-07-05 09:07:07
[source_url_encoded