0

Google Pixel 9a में होगी 8GB रैम, 48MP कैमरा, मिड-प्रीमियम रेंज में मचाएगा धमाल!

टेक दिग्‍गज गूगल (Google) अपना नया पिक्‍सल स्‍मार्टफोन Google Pixel 9a अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च कर सकती है। इसमें बड़ा डिस्‍प्‍ले, अपग्रेडेड चिपसेट और कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। Pixel 9a के प्राइस भी कम होने की उम्‍मीद है, जिससे यह डिवाइस मिड-प्रीमियम रेंज में कॉम्पिटिशन को बढ़ाएगी और लोगों को एक नया फोन ऑप्‍शन मिलेगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल मार्च में लॉन्‍च होने वाला Pixel 9a मुख्‍य रूप से मिड प्रीमियम रेंज में फाइट करेगा। इसकी कीमत 499 डॉलर (41,958 रुपये) के आसपास हो सकती है। बताया जाता है कि Pixel 9a में 6.3 इंच का डिस्‍प्‍ले होगा, जो 60 से 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। 

Pixel 9a में गूगल का नया Tensor G4 चिपसेट दिया जा सकता है। उसके साथ 8GB RAM दी जाएगी। यह 128GB और 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो Pixel 8a के मुकाबले 11 फीसदी अधिक होगी। यह 18 वॉट की वायर्ड और 7.5W की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

कहा जाता है कि Tensor G4 चिपसेट की बदौलत Pixel 9a में अधिक एडवांस एआई फीचर्स होंगे। बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह अपने पिछले मॉडल से उम्‍दा होगा। गूगल के मुताबिक, Tensor G4 चिपसेट की गूगल की DeepMind डिवीजन के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसे इसे गूगल के सबसे एडवांस्‍ड AI मॉडल को रन करने के लिए ऑप्‍टमाइज किया गया है। इसमें गूगल का जेमिनी एआई भी होगा। 

कैमरों से भी Pixel 9a प्रभावित कर सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 13 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड लेंस होगा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बात करें 
Google Pixel 8a की तो उसे 64MP के मेन कैमरा के साथ लॉन्‍च किया गया था। 

Pixel 9a अपने पिछले मॉडल से लाइटवेट हो सकता है। इसका वजन 186 ग्राम हो सकता है, जो Pixel 8a से 2 ग्राम हल्‍का होगा। भले ही यह वेट फील ना हो, लेकिन दर्शाता है कि कंपनी लाइटवेट डिवाइस के लिए मेहनत कर रही है।  
 

Source link
#Google #Pixel #म #हग #8GB #रम #48MP #कमर #मडपरमयम #रज #म #मचएग #धमल
2024-10-30 09:01:08
[source_url_encoded