0

50 श्रमिक परिवारों संग मनाई सार्थक दीपावली: आतिशबाजी कर भोजन कराया, गृहस्थी सामग्री भेंट की – Khargone News

खरगोन के औद्योगिक क्षेत्र के 50 से ज्यादा श्रमिक परिवारों के साथ आतिशबाजी के साथ दीपावली मनाई। सामूहिक भोजन कराकर आतिशबाजी की गई। साथ ही उन्हें गृहस्थी की सामग्री बर्तन भेंट में दिए। बुधवार रात को उद्योगपति कैलाश अग्रवाल के आमंत्रण पर 200 श्रमिक व उन

.

उन्होंने बताया कि श्रमिक परिवार अपने घरों से काफी दूर आकर मजदूरी करते हैं। इसलिए उन्हें घर भोजन पर आमंत्रित किया। भोजन कराकर नए कपड़े भेंट किए। आतिशबाजी के साथ जय श्री राम…, भारत माता की जय…वंदे मातरम् के जयकारे लगाए गए।

सम्मान और समानता के लिए रखा आयोजन

प्रितेश अग्रवाल व आशुतोष अग्रवाल ने बताया जिनिंग परिसर संवेदनशील क्षेत्र होने से चाहकर भी श्रमिक परिवार के बच्चे दीपोत्सव पर आतिशबाजी नहीं कर पाते। उनके प्रति सम्मान व समानता का भाव प्रदर्शित करने के लिए यह आयोजन किया।

देखें तस्वीरें…

Source link
#शरमक #परवर #सग #मनई #सरथक #दपवल #आतशबज #कर #भजन #करय #गहसथ #समगर #भट #क #Khargone #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/khargone/news/after-fireworks-food-was-served-and-household-items-were-presented-133890621.html