0

ढाबा पर खाना खा रहे युवक पर फायरिंग: गोली लगने से वेटर की मौत; बाइक से आए बदमाशों ने किए तीन राउंड फायर – datia News

दतिया में बुधवार रात एक ढाबे पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कुल तीन राउंड फायर किए, जिससे एक गोली वहां काम कर रहे वेटर के पेट में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना कस्बा बड़ौनी में तहसील के पास स्थित ढाबा की है।

.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार चार बदमाशों ने ढाबा पर खाना खा रहे एक युवक पर एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। एक गोली ढाबा पर काम कर रहे युवक के पेट में लगने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र सक्सेना के रूप में हुई है, जो आगरा का रहने वाला है। लोगों का कहना है कि जीतू क्षेत्र में करीब 6 पहले आया था। यहां वह ढाबा और दुकानों पर काम कर अपना गुजारा करता था।

पुरानी रंजिश के चलते की फायरिंग

बड़ौनी निवासी लला यादव ने बताया कि वह तहसील के पास स्थित मुकेश प्रजापति के ढाबा पर खाना खा रहा था। तभी पुरानी रंजिश के चलते पिसुरा गांव निवासी भान सिंह पटेल अपने भाई नवल पटेल और कुछ अज्ञात लोगों के साथ आया और फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कुल तीन राउंड फायर किए है। वह तो मौके से भाग गया। गोली ढाबे पर काम कर रहे जितेंद्र के पेट में लगी और मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है।

Source link
#ढब #पर #खन #ख #रह #यवक #पर #फयरग #गल #लगन #स #वटरक #मत #बइक #स #आए #बदमश #न #कए #तन #रउड #फयर #datia #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/datia/news/firing-on-a-youth-eating-at-a-dhaba-133890777.html