देवास का 38 साल का युवक। लंबे समय से परिवारवाले उसके लिए लड़की तलाश रहे थे। वह भी अपनी शादी के लिए काफी कोशिशें कर रहा था। दोस्त, रिश्तेदार और परिचितों से उसने रिश्ते की कहीं बात चलाने को कहा था।
.
एक दिन अचानक से कुछ रिश्तेदार मिले। बोले- 26 साल की अच्छी लड़की है, शादी के लिए तैयार है, लेकिन उनकी माली हालत ठीक नहीं है, उन्हें कुछ रुपए देने होंगे। रिश्ते की बात सुनते ही युवक और परिवारवालों के चेहरे खिल उठे। 1 लाख 70 हजार रुपए लड़कीवालों को दिए और चट मंगनी, पट ब्याह करवा दिया। शादी में दूल्हे के साथ दुल्हन ने भी खूब डांस किया।
यहां तक तो सबकुछ अच्छा चला, लेकिन तीन दिन बाद ही लड़की ज्वेलरी लेकर घर से भागने लगी। लड़की के एक झूठ से लड़के वाले चौंकन्ने थे, जिस कारण उन्होंने समय रहते लुटेरी दुल्हन को भागते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन समेत 5 पर केस दर्ज किया है।
शादी के नाम पर लूट की यह घटना देवास जिले के अमोना क्षेत्र की है। औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मामले में मंगलवार रात फरियादी दिनेश पिता सत्यनारायण भाट (38) निवासी बैरागढ़, अमोना की रिपोर्ट पर दलाल अमृतलाल निवासी खेड़ाकासुन, महिदपुर उज्जैन, दुल्हन प्रतिभा चौधरी निवासी नेहरू नगर इंदौर, पिंटू निवासी नौगांव उज्जैन, याकूब चाचा निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश नरवर उज्जैन और पिंकी निवासी मांगलिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लड़के के मामा धनश्याम भाट ने फोन पर बताया… दिनेश मूलत: बैरागढ़ का रहने वाला है। वह अमोना में हमारे घर के पास ही अपने माता-पता और छोटे भाई के साथ किराए से रहता है। दिनेश की चौराहे पर फूल की दुकान है। परिवार उसकी शादी के लिए लंबे समय से लड़की तलाश रहा था। उज्जैन के रहने वाले परिचित पिंटू से भी उसके रिश्ते की बात की थी।
उसने हमें उज्जैन के ही रहने वाले याकूब चाचा से 8 दिन पहले मिलवाया था। याकूब ने हमें बताया कि उनके एक परिचित अमृतलाल हैं। उनके पास एक लड़की है, लेकिन वह गरीब परिवार से है। शादी के लिए आपको कुछ खर्च करना होगा। व्यवस्था रखना, शादी हम जल्द करवा देंगे। एक दिन उनका फोन आया कि लड़की वाले तैयार हैं। उन्हें शादी जल्दी करनी है, इसलिए आपसे मिलना चाहते हैं। इस पर हमने कहा- दीपावली बाद शादी कर लेंगे।
शनिवार (26 अक्टूबर) को अचानक से याकूब चाचा का कॉल आया। वे बोले- लड़की के परिवारवाले आपसे मिलना चाहते हैं। हम उन्हें लेकर आ रहे हैं, लड़की भी साथ में है। दोपहर करीब डेढ़ बजे लड़की और उसके साथ कुछ लोग घर आ गए।
करीब आधे घंटे बाद अमृतलाल और याकूब चाचा भी आ गए। याकूब चाचा ने लड़की प्रतिभा, उसकी बहन पिंकी और एक बुजुर्ग महिला को दादी बताया। पिंटू और अमृतलाल को हम जानते थे, दो अन्य को लड़की का रिश्तेदार बताया।
परिवार से मिलने के बाद याकूब और अमृतलाल के साथ वे लोग चौराहे पर दिनेश की दुकान पर पहुंचे। याकूब चाचा ने कहा कि लड़की भी साथ आई है, क्यों न लगे हाथ फेरे करवा दें।। हमने कहा- इतनी जल्दी भी क्या है, दीपावली बाद कर लेंगे।
दिनेश ने दोपहर में खरीदारी की और शाम को प्रतिभा की मांग में सिंदूर भरकर 7 फेरे लिए।
अमृतलाल और याकूब ने कहा, लड़की के माता-पिता नहीं हैं। वह गरीब परिवार से है, बार-बार आना-जाना कैसे करेंगे। शादी का खर्च आपको ही उठाना होगा, इसलिए कह रहे हैं, लगे हाथ शादी कर लीजिए। उन्होंने कहा कि शादी के लिए लड़की वाले रुपए मांग रहे हैं। हमने कहा- रुपए तो नहीं दे पाएंगे। इस पर याकूब चाचा ने कहा- लड़की अच्छी है। उन्हें पता चला गया है कि आपके बच्चे की शादी नहीं हो पा रही है। बाद में लड़की वाले मना कर दें तो मत कहिएगा।
उन्होंने 1 लाख 70 हजार रुपए लड़की वालों को देने को कहा और बोले- शादी की भी तैयारी कर ही लीजिए। उनकी जल्दबाजी देखकर हमें शंका हुई। हम आगे-पीछे हुए तो याकूब चाचा ने गारंटी ली कि लड़की अच्छी है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं तो हूं। उनकी बातों में आकर हमने हामी भर दी। मौके पर ही उन्हें 10 हजार रुपए दे दिए।
इन्होंने पैसे की व्यवस्था रखने को कहा था, इसलिए एक परिचित को पहले से ही बोल रखा था। उसने हाल ही में प्लॉट बेचा था, इसलिए उसने हमें 1 लाख 60 हजार रुपए दे दिए। इनकी जिद के कारण हमने शादी की तैयारी शुरू कर दी। हम दोपहर में पहले देवास कोर्ट पहुंचे और शादी का एग्रीमेंट करवाया।
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने जमकर डांस किया।
बाजार से खरीदारी की और अमोना के पास ही लोहार पीपल्या क्षेत्र में एक मंदिर में रात करीब 8 बजे शादी करवा दी। इस दौरान परिवारवालों ने ढोल पर डांस भी किया। लड़का-लड़की भी खूब नाचे।
शादी के बाद मंदिर से विदाई कर सभी वहां से पैसे लेकर निकल गए। जाते-जाते वे कह गए कि लड़की के पास मोबाइल नहीं है, इसलिए आप लोग हमारी उससे बात करवाते रहना। हमें भी उसके पास मोबाइल नहीं दिखा। अगले दिन रविवार को अलसुबह दिनेश फूल लेने देवास मंडी चला गया। छोटा भाई सोकर उठा तो उसे एक मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिखा। मोबाइल 40 से 45 हजार रुपए का रहा होगा। शायद बहू मोबाइल चार्जिंग से निकालना भूल गई होगी।
दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवारवालों ने भी डांस किया।
छोटे भाई ने मोबाइल खोला तो कुछ मैसेज दिखे, जिसमें लिखा था कि मंगलवार को सुबह 9 बजे चौराहे पर मुलाकात होगी। बहू के पास मोबाइल नहीं होने का झूठ और मैसेज में 9 बजे मिलने का जिक्र होने से की बात उसने हमें बताई। इस पर हमें शंका हुई। हमने बहू से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उस पर नजर रखना शुरू कर दिया।
मंगलवार को दिनेश सुबह की तरह फूल लेने देवास मंडी निकल गया। माता-पिता और भाई भी सुबह काम से निकल गए। उन्होंने पड़ोसी से घर पर नजर रखने को कहा। खुद को अकेला पाकर बहू ने घर से ज्वेलरी समेटी और बाहर निकली। पड़ोसी ने बहू से पूछा- कहां जा रहे हो तो वह धक्का देकर भागी और ऑटो में बैठकर रवाना हो गई।
किराएदार ने दिनेश को कॉल किया। दिनेश ने हमें जानकारी दी। मैं तत्काल पत्नी के साथ चौराहे पर पहुंचा तो जहां बहू नजर आई। हमने उसे रोका। इसी दौरान दिनेश भी वहां आ गया। हमने उसे रोका और ज्वेलरी मांगी। वह विवाद करने लगी। इस पर हमने उसे पकड़ा और थाने ले गए।
परिजनों ने शादी की रस्में निभाई और मंदिर से विदाई करवाकर घर के लिए रवाना हुए।
लड़का बोला- मैसेज पढ़ने के बाद हमें शक हुआ
पीड़ित दिनेश भाट ने बताया कि मेरे साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। मेरी शादी में दिक्कत आ रही थी। परिचित ने कहा- तेरी शादी करवा देंगे। शादी के नाम पर उन्होंने हमने रुपए लिए। गारंटी ली कि लड़की कहीं नहीं जाएगी। उनकी बातों में आकर शादी के लिए लड़कीवालों को रुपए दिए। तीन दिन बाद वह सामान समेटकर भाग रही थी। हमने उसे पकड़ा और थाने ले गए।
उसने बताया कि लड़की की मोबाइल पर किसी व्यक्ति के मैसेज के जरिए बातचीत चल रही थी। उसकी ज्वेलरी लेकर चुपके से भागने की प्लानिंग थी। मैसेज पढ़ने के बाद हमें उस पर शक हो गया था। हम उस पर नजर रख रहे थे। इसी कारण वह पकड़ में आ गई, नहीं तो हमें लूटकर फरार हो जाती।
लड़की समेत 5 पर केस दर्ज किया, चार फरार
थाना प्रभारी चौरसिया के अनुसार बताया कि अमोना के रहने वाले दिनेश भाट ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि कुछ परिचितों ने इसी सप्ताह उसकी शादी प्रतिभा नामक लड़की से करवाया है। शादी के बाद देवास कोर्ट में एग्रीमेंट भी बनवाया था। शादी के बाद दुल्हन दो-तीन दिन रुकी, फिर सामान समेट कर भाग रही थी। हम उसे चौराहे पर पकड़ा तो वह अभद्रता करने लगी। हम उसे पकड़कर उसे पकड़कर थाने ले आए हैं। आरोपियों ने शादी के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपए वसूले हैं। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, लड़की को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#दलह #क #सथ #खब #नच #दलहन #तन #दन #बद #भग #समय #रहत #लडकवल #न #पकड #लय #एक #मसज #स #बगड #पर #खल #Dewas #News
#दलह #क #सथ #खब #नच #दलहन #तन #दन #बद #भग #समय #रहत #लडकवल #न #पकड #लय #एक #मसज #स #बगड #पर #खल #Dewas #News
Source link