0

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारतीय ए टीम का हुआ बुरा हाल, बल्लेबाजों नहीं दिखा पाए कमाल – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय ए टीम की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ मुकाबले में 107 रनों पर सिमटी।

भारतीय ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिली है, जिसमें मैकेय में शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ पहले अनऑफीशियल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 107 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। इस मैच में भारतीय ए टीम की तरफ से सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके तो वहीं तीन खिलाड़ी तो अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। ऑस्ट्रेलिया ए टीम की तरफ से गेंदबाजी में ब्रेंडन डॉजेट ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नितीश कुमार रेड्डी और अभिमन्यू ईश्वरन भी हिस्सा हैं जिसमें दोनों ही बल्लेबाज पहली पारी में कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके।

86 के स्कोर तक गंवा दिए थे 9 विकेट

इस मुकाबले में भारतीय ए टीम की पहली पारी को लेकर बात की जाए तो टीम शुरू से ही लगातार अंतराल में विकेट गंवाती जा रही थी, जिसमें शून्य के स्कोर पर जहां कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए थे तो वहीं इसके बाद 77 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जिसमें ईशान किशन का विकेट भी शामिल था, जो 11 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं साईं सुदर्शन ने 21 और देवदत्त पद्दिकल ने जरूर 36 रनों की पारी खेली, इसके अलावा अंत में बल्लेबाजी करने उतरे नवदीप सैनी ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 107 रनों तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका अदा की।

ब्रेंडन डॉजेट की गेंदों को नहीं समझ सके टीम इंडिया के बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया ए टीम की तरफ से भारतीय ए टीम की पहली पारी को समेटने में ब्रेंडन डॉजेट ने गेंद से काफी अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने 11 ओवर्स में 6 मेडन फेंकने के साथ जहां सिर्फ 15 रन दिए तो वहीं 6 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा जॉर्डन बकिंघम ने 2 तो वहीं फेर्गस ओ नील ने और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें

केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर ही खुल गई किस्मत, अब होगा करोड़ों का फायदा

रिटेंशन की रेस में बहुत पीछे केएल राहुल, LSG छोड़ सकती है कप्तान का साथ

Latest Cricket News



Source link
#ऑसटरलय #पहचत #ह #भरतय #ए #टम #क #हआ #बर #हल #बललबज #नह #दख #पए #कमल #India #Hindi
[source_link