0

बिल्डर चंपू अजमेरा ने की नौकर से मारपीट: सैलरी देने बुलाया और पीटा,पुलिस ने किया केस दर्ज – Indore News

इंदौर के पलासिया इलाके में रहने वाले एक बिल्डर ने अपने ही नौकर के साथ मारपीट कर दी। बिल्ड़र ने अपने नौकर को सैलरी देने के लियए बुलाया था। इसके बाद वहां पर बुरी तरह से पीटा। नौकर ने केस दर्ज कराया है। पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकास उर्फ

.

दीपावली को लेकर 15 हजार रुपए सेठ चंपू से लेना निकल रहे थे। बुधवार सुबह चंपू अजेमरा ने घर बुलाया था। तबीयत खराब होने पर दोपहर 1 बजे के लगभग वह गया। यहां सुबह जल्दी नहीं आने की बात पर मालिक चंपू अजमेरा ने अपशब्द कहे। इस पर विकास ने कहा कि सैलरी दे दीजिए वह काम नहीं कर पाएगा। चंपू ने बहस करने की बात पर शराब पीकर आने की बात कही और इसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। कहा कि आज के बाद घर आया तो जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी पर कार्रवाई की है।

Source link
#बलडर #चप #अजमर #न #क #नकर #स #मरपट #सलर #दन #बलय #और #पटपलस #न #कय #कस #दरज #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/builder-champu-ajmera-beat-up-his-servant-133891265.html