नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।
नीमच में गुरुवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के प्रथम उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है।
.
दोनों महापुरुषों को देश के साथ-साथ नीमच में भी याद किया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों नेताओं को याद किया।
स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर नीमच जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर सुबह 11 बजे के करीब एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दोनों नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने बारी-बारी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पूर्व पीएम को दी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया उपस्थित रहे। जिन्होंने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्ग की इंदिरा गांधी को आयरन लेडी बताते हुए आज के दिन उनके द्वारा देश के लिए दी गई शहादत को याद किया गया।
इसी तरह देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के निर्माण में निभाई गई भूमिका का कांग्रेसजनों ने याद किया। कार्यक्रम में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, मोनू लॉक्स, इलियास कुरैशी, बृजेश मित्तल, गजेंद्र यादव, इकबाल कुरैशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
#नमच #म #परव #पएम #और #वललभभई #पटल #क #कय #यद #कगरस #करयकरतओ #न #द #दन #नतओ #क #शरदधजल #नगर #म #कई #करयकरम #आयजत #Neemuch #News
#नमच #म #परव #पएम #और #वललभभई #पटल #क #कय #यद #कगरस #करयकरतओ #न #द #दन #नतओ #क #शरदधजल #नगर #म #कई #करयकरम #आयजत #Neemuch #News
Source link