प्रदेश के पेंशनरों को कर्मचारियों के समान 1 जुलाई 23 से फरवरी 2024 तक भुगतान करने की मांग प्रदेश के पेंशनरों के संगठन पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की है।
.
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार पांडे एवं जगदीश श्रीवास का कहना है कि वित्त विभाग द्वारा जनवरी 24 के बजाय अक्टूबर 24 के आदेश जारी होने से पेंशनरों को नों माह का रुपए 4000 से 32000 एरियर का नुकसान हो रहा है, वित्त विभाग ने कर्मचारियों के साथ पेंशनरों की भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए आदेश जारी किए हैं ।
पांडेय ने बताया कि अधिनियम 2000 को आधार मानते 24 वर्ष से लगातार पेंशनरों का शोषण किया जा रहा है। अधिनियम एवं पेंशनरों की वित्तीय समस्याओं के निदान हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण हेतु संघ के संरक्षक गणेश दत्त त्रिपाठी एवं प्रांतीय अध्यक्ष आमोद कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव से समय मांगा है।
#इदर #क #पशनरस #वलफयर #एससएशन #न #क #मग #करमचरय #क #समन #पशनर #क #जलई #स #फरवर #तक #क #भगतन #कय #जए #Indore #News
#इदर #क #पशनरस #वलफयर #एससएशन #न #क #मग #करमचरय #क #समन #पशनर #क #जलई #स #फरवर #तक #क #भगतन #कय #जए #Indore #News
Source link