0

महापौर, निगम अध्यक्ष ने नगर निगम में की पूजा: सुख, शांति और समृद्धि की कामना की, महापौर बोलीं- लक्ष्मी पूजन से धन वैभव की प्राप्ति होती है – Burhanpur (MP) News

दीपावली पर्व पर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में पूजा अर्चना की गई। महापौर माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव आदि ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र में सुख समृद्धि की क

.

महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा- आज लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। मां लक्ष्मी की पूजा से धन संपत्ति की भरमार होती है। उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी देवी धन धान्य की अधिष्ठात्री हैं। इनके पूजन से दरिद्रता का नाश होता है। धन वैभव की प्राप्ति होती है।

इस मौके पर एमआईसी चेयरमैन धनराज महाजन, संभाजी सगरे, भरत इंगले, महेंद्र इंगले, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जन संपर्क अधिकारी हरीश मोरे, लेखा अधिकारी सजनलाल उईके, बसंत पाटिल, आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

#महपर #नगम #अधयकष #न #नगर #नगम #म #क #पज #सख #शत #और #समदध #क #कमन #क #महपर #बल #लकषम #पजन #स #धन #वभव #क #परपत #हत #ह #Burhanpur #News
#महपर #नगम #अधयकष #न #नगर #नगम #म #क #पज #सख #शत #और #समदध #क #कमन #क #महपर #बल #लकषम #पजन #स #धन #वभव #क #परपत #हत #ह #Burhanpur #News

Source link