रिपोर्टों के अनुसार, शेनझोउ 19 स्पेसक्राफ्ट का बुधवार की सुबह सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। यह 6 महीने का मिशन पूरा करेगा। स्पेसक्राफ्ट को लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट की मदद से उत्तर-पश्चिम चीन के च्यूछ्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया।
लगभग 10 मिनट के बाद, स्पेसक्राफ्ट और रॉकेट अलग हो गए। तय समय पर अंतरिक्ष यात्री ऑर्बिट में प्रवेश कर गए थे। बताया जा रहा है कि अब तीनों अंतरिक्ष यात्री चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन में डॉक करेंगे। यह टीम शेनझोउ 18 के एस्ट्रोनॉट्स से कामकाज अपने हाथ में लेगी। स्पेस स्टेशन में रहने के दौरान चीनी अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक भी करेंगे।
China launched the Shenzhou-19 crewed spaceship, sending three astronauts — including the country’s first female space engineer — to its orbiting space station for a six-month mission. pic.twitter.com/1bvPUObetR
— Xu Feihong (@China_Amb_India) October 30, 2024
चीन का स्पेस स्टेशन पृथ्वी से 340 से 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। साल 2021 में पहली बार तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल पहुंचा था, जिसने वहां 90 दिन बिताए थे। तब स्पेस स्टेशन का पहला भाग पूरा हुआ था। स्पेस स्टेशन की दूसरी और तीसरी यूनिट्स को पिछले साल और इस साल लॉन्च किया गया।
तियांगोंग स्पेस स्टेशन एक 55 मीटर लंबा स्टेशन है। इसका वजन 77 टन है। यह अमेरिका और रूस के दबदबे वाले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 20 फीसदी बड़ा है। इस स्पेस स्टेशन पर भी कई प्रयोग किए जा रहे हैं। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी कम से कम एक दशक तक इस स्पेस स्टेशन को ऑपरेट करना चाहती है।
Source link
#चन #न #सल #क #द #यव #एसटरनटस #क #अतरकष #म #भज #महन #बद #लटग
2024-10-31 10:12:10
[source_url_encoded