शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ीपुरा के गाडरी मंदिर के पास रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक ने गुरुवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया ग
.
अपने कमरे में फांसी लगाई
अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गाडरी मंदिर के पास रहने वाले अभय (24) पिता जगदीश गोस्वामी ने गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास घर के ऊपर अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। जिसके बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आएं। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था
परिवार में सभी लोग दिवाली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे थे। पिता किसी काम से इंदौर गये थे। इसी दौरान युवक ने आत्महत्या करने का कदम उठाया। बताया जा रहा है मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था। जो कि लोडिंग की गाड़ी चलाता था। वहीं, मृतक का एक सात महीने का बेटा भी है।
#वरषय #यवक #न #कय #ससइड #परवर #वल #दवल #क #तयर #म #लग #थ #अपन #कमर #म #लगई #फस #Harda #News
#वरषय #यवक #न #कय #ससइड #परवर #वल #दवल #क #तयर #म #लग #थ #अपन #कमर #म #लगई #फस #Harda #News
Source link