0

कर्मचारियों ने गारमेंट्स फैक्ट्री घेरी, सुरक्षा गार्ड्स से झूमाझटकी: ​​​​​​भोपाल में बोनस और ओवरटाइम का पेमेंट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन – Bhopal News

भोपाल के अचापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गोकुलदास गार्मेंट्स फैक्ट्री के कर्मचारियों ने गुरुवार दोपहर फैक्ट्री का घेराव कर दिया।

.

बोनस और ओवरटाइम की मांग को लेकर कर्मचारी जमा हुए। इनमें महिला कर्मचारियों की भी बड़ी संख्या रही। कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री के जिम्मेदारों की ओर से साल में एक बार बोनस देने और दिवाली के मौके पर ओवरटाइम देने का वादा किया गया था। वादा पूरा नहीं किया गया।

हंगामे के दौरान फैक्ट्री के गार्ड्स और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। हालात को संभालने के लिए मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा।

एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया

थाना ईंटखेड़ी इलाके में स्थित अचापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में गोकुलदास गार्मेंट्स फैक्ट्री है। फैक्ट्री कर्मचारियों की ओर से गुरुवार को कॉल कर पुलिस सहायता की मांग की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कर्मचारी फैक्ट्री के जिम्मेदारों से बहस कर रहे थे। कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें बोनस और ओवरटाइम करने वालों का अलग से पेमेंट किया जाए।

QuoteImage

कंपनी की पॉलिसी में 5 साल पुराने कर्मचारियों को बोनस

कंपनी के जिम्मेदारों ने बताया कि पॉलिसी के अनुसार कम से कम पांच साल पुराने कर्मचारियों को ही बोनस दिया जाता है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को गिफ्ट भी दिए गए हैं।

#करमचरय #न #गरमटस #फकटर #घर #सरकष #गरडस #स #झमझटक #भपल #म #बनस #और #ओवरटइम #क #पमट #करन #क #मग #क #लकर #परदरशन #Bhopal #News
#करमचरय #न #गरमटस #फकटर #घर #सरकष #गरडस #स #झमझटक #भपल #म #बनस #और #ओवरटइम #क #पमट #करन #क #मग #क #लकर #परदरशन #Bhopal #News

Source link