Your Paytm app is working. Most of the services offered by Paytm are in partnership with various banks (not just our associate bank).
We started our journey of working with other banks over the last two years, which we will now accelerate pic.twitter.com/SKYUUuDjSS
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
What is Paytm Payments Bank?
क्योंकि इसके नाम में ही बैंक है, इसलिए यह आपके फोन में मौजूद पेटीएम ऐप नहीं है। हालांकि ऐप में Paytm Payments Bank की सर्विसेज एक्सेस की जा सकती हैं। जिस तरह देश के तमाम बैंक कस्टमर्स का बैंक अकाउंट खोलते हैं, उसी तरह पेटीएम पेमेंट बैंक भी अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा देता है। यह सब वर्चुअली होता है। कस्टमर्स को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। अकाउंट खुलने के बाद किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। डिपॉजिट निकाला जा सकता है। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन जैसी सर्विसेज भी Paytm Payments Bank ऑफर करता है। हालांकि 2022 में ही RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से बैन कर दिया था।
What is Paytm App?
Paytm App वैसा ही है, जैसे ‘फोन पे’ और ‘गूगल पे’ ऐप हैं। बिना पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट के भी पेटीएम ऐप चलाया जा सकता है। सिर्फ आपको अपने उस मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है, जो आपके किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक है और उसमें ट्रांजैक्शन होता रहता है। लॉग-इन करने के बाद पेटीएम वॉलेट में पैसे लोड करके या सीधे UPI को लिंक करके पेटीएम ऐप चलाया जाता है। पेटीएम की इस सर्विस पर RBI ने कोई ऐक्शन नहीं लिया है।
Paytm App और Paytm Payments Bank हैं अलग कंपनियां
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पिछले साल कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड यानी PPBL और Paytm ऐप के मालिकाना हक वाली वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) दो अलग कंपनियां हैं।
PPBL, पेटीएम की ग्रुप कंपनी है, जिसमें उसकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Paytm #नह #Paytm #Payments #Bank #पर #हआ #RBI #क #एकशन #दन #अलग #कपनय #कनफयजन #दर #करन #क #लए #पढ #यह #रपरट
2024-02-01 07:22:42
[source_url_encoded