अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाडा विकासखंड के ग्राम आमझिरी निवासी हरिसिंह कलेश को भगवान बिरसा मुंडा योजना के तहत बोलेरो वाहन के लिए 9.90 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई हैं। 28 अक्टूबर को आयोजित समाधान कार्यक्रम में हरिसिंह ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी।
.
दरअसल, हरिसिंह कलेश खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए साल-2022 में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 4 पहिया वाहन बोलेरो गाड़ी के लिए आवेदन किया था। बैंक ने उसी समय बोलेरो का 9.90 लाख का लोन रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, बाद में बैंक ने किराने की दुकान के लिए 3 लाख का लोन स्वीकृत कर दिया था। जिसे लेकर आवेदक हरिसिंह ने 28 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। अब हरि सिंह को बोलेरो वाहन के लिए बैंक ने 9.90 रुपए पास कर दिए हैं।
#आलरजपर #म #हलपलइन #पर #शकयत #क #बद #कररवई #आवदक #क #बलर #वहन #खरदन9.90 #लख #क #लन #क #मल #सवकत #alirajpur #News
#आलरजपर #म #हलपलइन #पर #शकयत #क #बद #कररवई #आवदक #क #बलर #वहन #खरदन9.90 #लख #क #लन #क #मल #सवकत #alirajpur #News
Source link