0

दिवाली पर लोगों ने मंदिरों और घरों में बनाई रंगोली: दो बहनों ने कमल पर बैठी देवी लक्ष्मी के स्वरूप की रंगोली बनाई – Harda News

दीपावली के अवसर पर शहर के नर्मदा कालोनी के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर दो बहनों ने माँ लक्ष्मी की कमल पर विराजमान सुंदर रंगोली बनाई। खुशी और खुशबू माली नाम की दो बहनों ने करीब चार घंटे की मेहनत से यह रंगोली तैयार की। इसी तरह से नारायणी कुंज कॉलोनी में

.

मान्यता है कि बिना रंगों के हर खुशी अधूरी है, इसी वजह से देश में लगभग हर बड़े त्योहार पर रंगोली बनाने की परंपरा है। दीवाली पर लोग रंगोली को जरूर बनाते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी रंगोली से खुश होती है। मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे पैरों से वहीं प्रवेश करती हैं, जहां साफ-सफाई और रचनात्मकता होती है और रंगोली उसी रचनात्मकता का प्रमाण है।

देखिए तस्वीरें

#दवल #पर #लग #न #मदर #और #घर #म #बनई #रगल #द #बहन #न #कमल #पर #बठ #दव #लकषम #क #सवरप #क #रगलबनई #Harda #News
#दवल #पर #लग #न #मदर #और #घर #म #बनई #रगल #द #बहन #न #कमल #पर #बठ #दव #लकषम #क #सवरप #क #रगलबनई #Harda #News

Source link